कहानियां मूंछ की... किसी को मूंछ की वजह से आतंकी ले गए तो किसी ने सालों से नहीं कटवाई
आजकल युवाओं में दाढ़ी मूंछ बढ़ाने का शौक रहता है. आज यहां हम आपको मूंछों से जुड़ी कुछ लोगों के किस्से बताने जा रहे हैं, जिन्हे पढ़कर शायद आपको हैरानी हो. इन्हे जानना वाकई आपके लिए दिलचस्प होगा.
Mustache Stories: आपने बहुत से ऐसे लोगों को देखा होगा, जिन्हे मूंछ-दाढ़ी रखने का शौक होता हैं. वैसे तो मूंछ रखना या न रखना किसी भी व्यक्ति की इच्छा पर निर्भर करता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में ऐसे लोग भी हैं, जिनपर मूंछ बढ़ाने का जुनून सवार है. ये लोग हर कीमत पर अपनी मूंछ की देखभाल और हिफाजत करते हैं. आइए आज ऐसे ही लोगों के मूंछ से जुड़े दिलचस्प किस्सों के बारे में जानते हैं.
जब मूंछ की वजह से आतंकवादी उठा ले गए
पाकिस्तान के एक शख्स मलिक मोहम्मद खान की मूंछ की लंबाई 50 वर्ष की उम्र में तीन फुट दो इंच है. एक बार 2007 में इन्हीं मूंछों की वजह से आतंकवादी उसे उसके घर से उठा ले गए थे. आतंकवादियों ने मलिक मोहम्मद खान को एक महीने बाद तब छोड़ा जब उसने वादा किया कि वो अपनी मूंछ कटवा लेगा. हालांकि, जान की खातिर उस समय उन्होंने अपनी मूंछ कटवा ली थी, लेकिन 2012 में उन पर फिर से मूंछ बढ़ाने का जुनून सवार हो गया था. हालांकि, अब भी उन्हें मूंछ की वजह से अक्सर जान से मारने की धमकी मिलती है, लेकिन अब वो इसकी परवाह नहीं करते हैं.
मूंछे हों तो रामसिंह जैसी!
राजस्थान के रामसिंह चैहान की मूंछें देखकर लोग हैरत में पड़ जाते हैं. उनका दावा है कि उनकी मूंछ की लबाई लगभग 5.8 मीटर यानि करीब साढ़े 18 फुट है. रामसिंह का नाम सबसे लंबी मूंछ का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. रामसिंह ने 17 साल की उम्र से ही अपनी मूंछ नहीं कटवाई हैं.
आगरा में रहने वाले और अपने इलाके में मियां मुछंदर के नाम से मशहूर रामचंद्र कुशवाह पेशे से एक किसान हैं. उनकी मूंछों की लंबाई लगभग 12 फुट है.
उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के पंडित मसूरियादीन भी अपनी मूंछों को लेकर चर्चा में रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में अनुसार, उन्होंने साल 1949 में मूंछ बढ़ाना शुरू किया था और 1962 में ये बढ़कर 259 सेंटीमीटर तक पहुंच गई थी.
यह भी पढ़ें -
कोई मीटर तो है नहीं, फिर कैसे पता चलता है दुनिया की जनसंख्या कितनी हो गई?