International Beer Day 2024: अगस्त के पहले शुक्रवार को हर साल बीयर डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन का खास उद्देश्य लोगों को बीयर के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देना है. कई लोग अपने फ्रेंड्स के साथ पार्टी के दौरान कोल्ड ड्रिंक या फिर चाय, कॉफी पीना पसंद करते हैं, तो वहीं कई लोगों की पसंद बीयर होती है. इस खास दिन को बीयर पीने वाले बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं. कई शहरों में तो इस खास दिन इवेंट्स ऑर्गेनाइज किए जाते हैं. बीयर दुनियाभर में कई लोगों की पसंद बन चुकी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में हर साल लोग कितनी बीयर पी जाते हैं? चलिए जानते हैं.
सालभर में दुनियाभर में इतनी बीयर पी जाते हैं लोग
साल 2022 में किरिन होल्डिंग्स कंपनी लिमिटेड (किरिन होल्डिंग्स) ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें हर साल बीयर की खपत के बारे में जानकारी दी गई थी. इस रिपोर्ट में 170 प्रमुख देशों में बीयर की खपत के बारे में सारी जानकारी दी गई थी. इस रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में लोग 192.1 मिलियन किलोलीटर बीयर पी जाते हैं. ये आंकड़ो साल 2022 के थे, जिसमें पिछले सालों की तुलना में बीयर की ज्यादा खपत दर्ज की गई थी. इस अनुमान के मुताबिक हर साल बीयर की खपत में लगभग 1.0% की वृद्धि देखी जाती है.
किस देश में खपत होती है सबसे ज्यादा बीयर?
World of Statistics की रिपोर्ट की मानें तो दुनिया में सबसे ज्यादा बीयर की खपत चेक रिपब्लिक में होती है. यहां एक व्यक्ति सालभर में 140 लीटर बीयर पी जाता है. इसके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रिया है. यहां एक साल में एक व्यक्ति 107.8 लीटर बीयर पी जाता है. तीसरे नंबर पर रोमानिया में एक व्यक्ति 100.3 लीटर, फिर जर्मनी में 99.8 लीटर और पोलैंड में 97.7 लीटर है. वहीं आयरलैंड में हर व्यक्ति साल में 92.9 लीटर बीयर पी जाता है. इसी तरह स्पेन में बीयर की प्रति व्यक्ति सालाना खपत 88.8 लीटर, क्रोएशिया में 85.5 लीटर और लात्विया में 81.4 लीटर है.
भारत में कितनी होती है बीयर की खपत?
बीयर की खपत के मामले में लिस्ट में भारत काफी नीचे है. भारत में एक व्यक्ति एक साल में लगभग दो लीटर बीयर पीता है. इस लिस्ट में भारत से नीचे केवल इंडोनेशिया ही है. इस्लामी देश इंडोनेशिया में बीयर की सालाना खपत प्रति व्यक्ति महज 0.70 लीटर है.