(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ये हैं महिलाओं के लिए दुनिया की सबसे अनसेफ देश...भारत का नंबर इनमें कौन-सा है?
वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू में प्रकाशित आशेर और लिरिक फर्ग्यूसन की रिपोर्ट के अनुसार यहां महिला यात्रियों के लिए सबसे असुरक्षित दुनिया के कुछ सबसे लोकप्रिय पर्यटक देशों के बारे में बताया गया है.
International Day for the Elimination of Violence against Women: महिलाओं पर होने वाली हिंसा को रोकने और महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिये हर साल 25 नवंबर को विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के रूप में मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र महिला (UN Women) की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में 15-19 आयु वर्ग की लगभग 15 मिलियन किशोर लड़कियाँ अपने जीवन में कभी-न-कभी यौन उत्पीड़न का शिकार होती हैं. वहीं, लगभग 650 मिलियन का विवाह 18 वर्ष की आयु से पूर्व हुआ है. ऐसे में आइए जानते हैं दुनिया में वो कौन से देश हैं जो महिलाओं से लिए सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं...
महिलाओं के लिए 10 सबसे असुरक्षित देश
इस दिवस का आयोजन डोमिनिकन गणराज्य की तीन राजनीतिक कार्यकर्ता मीराबाई बहनों के सम्मान में किया जाता है, जिन्हें साल 1960 में बेरहमी से मार दिया गया था. वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू की एक रिपोर्ट के अनुसार, महिला यात्रियों के सब से खतरनाक देशों का निर्धारण करने के लिए पति और पत्नी पत्रकार आशेर और लिरिक फर्ग्यूसन ने कुछ सबसे लोकप्रिय पर्यटक देशों का अध्ययन किया. उन्होंने महिलाओं के लिए खतरे का सूचकांक महिलाओं के लिए सड़क सुरक्षा, महिलाओं की जानबूझकर हत्या, गैर-साथी यौन हिंसा, अंतरंग साथी यौन हिंसा, कानूनी भेदभाव, वैश्विक लिंग अंतर, लिंग असमानता सूचकांक और महिलाओं के प्रति हिंसा के आधार पर तैयार किया है. जिनमें ये देश शीर्ष पर रहे हैं.
- दक्षिण अफ्रीका महिला यात्रियों के लिए दुनिया का सबसे खतरनाक देशों में पहले नंबर पर है. केवल 25% दक्षिण अफ्रीकी महिलाओं ने कहा कि वे रात में अकेले चलने में सुरक्षित महसूस करती हैं. यह अनुमान लगाया गया है कि 40% से अधिक दक्षिण अफ्रीकी महिलाओं का उनके जीवनकाल में बलात्कार किया जाएगा. इसके अतिरिक्त, महिलाओं की जानबूझकर हत्या के लिए दक्षिण अफ्रीका को सबसे खराब स्थान दिया गया है.
- ब्राजील महिलाओं के लिए दूसरा सबसे खतरनाक देश है. यहां केवल 28% महिलाओं ने रात में अकेले चलने में सुरक्षित महसूस करने की बात कही. देश में महिलाओं की जानबूझकर हत्या की दर तीसरी सबसे बड़ी है.
- रूस इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है, जबकि यहां महिलाओं की जानबूझकर हत्या की दूसरी उच्चतम दर है.
- मेक्सिको महिलाओं के लिए सबसे खतरनाक देशों में चौथे स्थान पर है. मेक्सिको में केवल 33% महिलाओं ने बताया कि वे रात में अकेले चलने में सुरक्षित महसूस करती हैं.
- सबसे खतरनाक देशों की सूची में अगला देश ईरान है. इसके अलावा, महिलाओं के खिलाफ कानूनी भेदभाव के मामले में ईरान तीसरे स्थान पर है.
- इसके बाद डोमिनिकन गणराज्य में महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं. यहां 33% महिलाओं की हत्या जानबूझकर की जाती है.
- इसके बाद महिलाओं की सुरक्षा के मामले में मिस्र का सातवां स्थान है. यह की केवल 47% महिलाओं ने बताया कि वे रात में अकेले चलने में सुरक्षित महसूस करती हैं.
- इसके बाद नंबर आता है मोरक्को का, जोकि महिलाओं के लिए आठवां सबसे असुरक्षित देश है.
- इस लिस्ट में भारत 9वें स्थान पर है और दसवें नंबर पर थाईलैंड है. यह सब आंकड़े वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू में छपी पत्रकार आशेर और लिरिक फर्ग्यूसन की रिपोर्ट के आधार पर हैं.
यह भी पढ़ें -
सूरज के चक्कर लगाती है धरती! क्या होगा अगर ये अचानक से रुक जाए?