क्या महिलाएं पुरुषों से ज्यादा ताकतवर होती है? ये साइंटिफिक फैक्ट आपको भी चौंका देंगे
वैज्ञानिकों द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार महिलाएं पुरुषों से कहीं ज्यादा मजबूत होती हैं.उनके शरीर की कोशिकाओं का मजबूत होना बताया गया है.
Women and Men: अगर आप मानते हैं कि पुरुष महिलाओं से ज्यादा ताकतवर और मजबूत होते हैं, तो आपका यह भ्रम टूटने वाला है. वैज्ञानिकों द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार महिलाएं पुरुषों से कहीं ज्यादा मजबूत होती हैं. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हम आपको बताते हैं कि पुरुष और महिलाओं में कौन ज्यादा मजबूत होता है.
रिपोर्ट के मुताबिक महिलाओं के ज्यादा ताकतवर और मजबूत होने का कारण उनके शरीर की कोशिकाओं का मजबूत होना बताया गया है. अधिकांश लोगों के दिमाग में यह भ्रांति है कि पुरुष महिलाओं से ज्यादा काम और उनकी तुलना में ज्यादा वजन उठा सकते हैं. लेकिन, रिसर्च में हुए खुलासे के अनुसार वैज्ञानिकों का मानना है कि महिलाएं शारीरिक दृष्टि से मजबूत और उनकी सहनशीलता पुरुषों से कहीं अधिक होती है.
बेहतर survivors होती हैं महिलाएं
पुरुषों की तुलना में महिलाएं ज्यादा बेहतर सरवाइवर्स होती हैं. शारीरिक और मानसिक दोनों ही दृष्टि से महिलाओं का शरीर पुरुषों से अधिक मजबूत होता है. बीमारियों और मुसीबतों से लड़ने में भी महिलाएं सक्षम होती हैं.
पुरुषों के मुकाबले ज्यादा जीतीं हैं महिलाएं
यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया में हुई रिसर्च में खुलासा किया गया है कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं का जीवनकाल 5% ज्यादा होता है. इसका कारण होता है महिलाओं के शरीर में पाया जाने वाला एस्ट्रोजन नामक हार्मोन जो enzyme को प्रभावित करता है जिससे उम्र का असर कम पड़ता है.
जब Britain की जनसंख्या का अध्ययन किया गया तो पता चला कि महिला और पुरुषों की जीवन औसतन अंतर 6 साल से घटकर अब 4.2 साल हो गया है.
जन्म लेने के पश्चात लड़की के जीने की अनुमानित आयु 81.9 साल होती है, वहीं पुरुष की अनुमानित आयु 77.7 साल ही होती है. ऐसे में पुरुषों को महिलाएं से कम आंकना गलत होगा.