Yoga Day 2024: पीएम मोदी ने दुनिया को दी सीख, लेकिन उन्हें कौन कराता है योग? जानें उनके योग गुरु का नाम
Happy Yoga Day 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनियाभर में योगासन करने की सीख दी, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उन्हें कौन योगा सिखाता है?
International Yoga Day 2024: आज के समय में योगा दुनियाभर में भारत की पहचान बन चुका है, जिसे हर व्यक्ति को करने की सलाह दी जाती है, कहा जाता है कि इसे करके बड़ी से बड़ी बीमारी को ठीक किया जा सकता है. दुनियाभर में भारत की देन योगा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को सीख दी, लेकिन क्या आपको पता है कि उनके योगा गुरु कौन हैं जो उन्हें योगा सिखाते हैं? चलिए आज हम इस स्टोरी में पीएम मोदी के योगा गुरु के बारे में जानते हैं.
कौन हैं पीएम मोदी के योगा गुरु?
बाबा रामदेव दुनियाभर में अपने योग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन पीएम मोदी के योग सलाहकार बनने में वो उनसे पीछे रह गए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वयं के योग सलाहकार बेंगलुरू के रहने वाले योग चिकित्सक एच.आर. नागेन्द्र हैं.
पीएम मोदी और नागेन्द्र का रिश्ता दस साल पुराना है, जब मोदी कर्नाटक में आरएसएस नेता नागेन्द्र के चाचा एच.वी. शेषाद्रि से मिलने गए थे. तमिलनाडु में चैरिटेबल ट्रस्ट व्यास (स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान) के अध्यक्ष नागेन्द्र पिछले 15 सालों से ज्यादा समय से निम्हांस में योग केंद्र का मार्गदर्शन कर रहे हैं.
कितने पढ़े लिखे हैं पीएम मोदी के योग गुरु?
नागेन्द्र ने आईआईएससी, बैंगलोर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने के बाद, उन्होंने संस्थान के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में संकाय के रूप में काम किया. उन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में सलाहकार के रूप में भी काम किया और इंपीरियल कॉलेज, लंदन में विजिटिंग स्टॉफ का हिस्सा रहे. नागेन्द्र की शैक्षणिक योग्यता काफी मजबूत है.
उन्होंने योग पर 30 किताबें लिखी हैं, साथ ही वो योग पर 50 शोध पत्र का सह लेखन कर चुके हैं. उन्होंने लगभग 150 शोध प्रबंधों का मार्गदर्शन किया है और दुनिया भर के प्रमुख सम्मेलनों में योग चिकित्सा पर 60 पेपर प्रस्तुत किए हैं, इसके अलावा उन्हें 1997 में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 'योग श्री' सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, नागेन्द्र की अध्यक्षता वाले एक पैनल की सिफारिशों के आधार पर, मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने छह केंद्रीय विश्वविद्यालयों में आगामी शैक्षणिक वर्ष के लिए नए और उन्नत योग विभागों की स्थापना की घोषणा भी की थी.
यह भी पढ़ें: नॉर्मल लिफ्ट और फायर लिफ्ट में क्या होता है अंतर, क्या आग लगने पर इस्तेमाल कर सकते हैं फायर लिफ्ट?