Internet In Flight: हवाई जहाज में कैसे चलता है इंटरनेट, क्या इतनी ऊंचाई पर मिल पाते हैं सिग्नल? जानिए
Internet Facility In Flight: हवाई जहाज में यात्रियों को इंटरनेट की सुविधा देने के लिए इस सेवा का विस्तार किया जा रहा है.
Internet Facility: इंटरनेट आज के समय में हर किसी की जरूरत है, लेकिन हवाई जहाज में इस सेवा का बहुत अधिक विस्तार नहीं हुआ है. अब हमारे देश में इस सेवा के विस्तार के लिए काम किया जा रहा है. एक सामान्य सा सवाल, जो लोगों के मन में उठ सकता है कि हवाई जहाज तो बहुत ऊंचाई पर उड़ता है तो फिर इसमें इंटरनेट कैसे चलेगा. अपने इस आर्टिकल के जरिए हम लोगों को जानकारी देंगे कि कैसे हवाई जहाज में इंटरनेट चलता है-
हवाई जहाज में ऐसे चलता चलता है इंटरनेट-
हवाई यात्रा के दौरान अगर प्लेन सामान्य मानवीय गतिविधियों वाले क्षेत्रों के ऊपर से गुजरता है तो वहां लगे नजदीकी टावर के जरिए एयरक्राफ्ट पर लगे एंटीना को सिग्नल मिलता है. इसी से हवाई जहाज में इंटरनेट की सुविधा मिलती है. हालांकि अधिक ऊंचाई पर जाने या पहाड़ी और बीच समुद्री इलाके में जमीन पर लगे टावर से सिग्नल मिलना संभव नहीं है.
इसके अलावा जब एक अन्य तकनीक भी है, जिससे इंटरनेट की सुविधा हवाई जहाज तक पहुंचती है. ये सुविधा है संचार सैटेलाइट, जिनके जरिए जमीन पर इंटरनेट सहित तमाम संचार व्यवस्था सुचारू तौर पर चलती हैं. इसकी वजह से भी जहाज में इंटरनेट की सुविधा मिल पाती है.
इतनी होती है हवाई जहाज में इंटरनेट की स्पीड -
हालांकि हवाई जहाज में चलने वाले इंटरनेट की स्पीड धरती पर इंटरनेट चलाने की तुलना में कम होती है. इसकी गति को बढ़ाने पर किया जा रहा है. फिलहाल यह 10 एमबीपीएस से अधिक पहुंच गई है.
तेजी से हो रहा है हवाई जहाज में इंटरनेट सेवा का विस्तार-
हवाई जहाज में यात्रियों को इंटरनेट की सुविधा देने के लिए इस सेवा का विस्तार किया जा रहा है. आने वाले समय समय में लोग ज्यादातर विमानों में अच्छी स्पीड के साथ इंटरनेट का उपयोग कर पाएंगे. कई देशों में विमान यात्रा में बेहतर इंटरनेट सुविधा दी जाती है.
ये भी पढ़ें- History Of The Tie: डीसेंट लुक देकर जेंटलमैन बना देने वाली टाई का चलन कैसे हुआ? जानिए इसका इतिहास
Invention Of Clock: घड़ी के आविष्कार से पहले कैसे देखते थे समय, बहुत दिलचस्प है इसका जवाब