Windshield Of Car and Truck: सड़क पर चलते हुए हमें सभी तरह के वाहन मिलते हैं. इनमें से कार और ट्रक ऐसे हैं, जो हमें रोजाना ही दिखाई दे जाते हैं. इन दोनों गाड़ियों का अपना-अपना इस्तेमाल है. कोई आदमियों के ट्रांसपोर्टेशन के लिए है तो कई सामान के ट्रांसपोर्टेशन में काम आता है. दोनों ही गाड़ियों के आकार और बनावट में भी काफी अंतर देखने को मिलता है. लेकिन इनमें एक ऐसा अंतर भी है, जिसमें कभी न कभी आपको जरूर सोचने को मजबूर किया होगा. हम बात कर रहे हैं इनके सामने वाले शीशे यानी विंडशील्ड की.
आपने देखा होगा कि इन दोनों ही गाड़ियों की विंडशील्ड अलग-अलग होती है. कार की विंडशील्ड हमेशा तिरछी रहती है, जबकि ट्रक या बस की सीधी और सपाट होती है. अगर आपको लगता है कि इसे किसी डिजाइन के लिए बनाया जाता है तो ऐसा बिल्कुल नहीं हैं. इनको इस तरह का आकार देने के पीछे साइंस है. आइए जानते हैं...
कार में तिरछी और ट्रक में सपाट इसलिए होती है विंडशील्ड
कार की विंडशील्ड तिरछी रखने के पीछे का कारण एयर ड्रैग को कम करना है. दरअसल, कार का इस्तेमाल कम समय में अधिक दूरी तय करने के उद्देश्य से किया जाता है. जब कार तेज रफ्तार से चलती है तो हवा का भारी दबाव बनता है. इसलिए विंडशील्ड तिरछी होने से यह दबाब डायरेक्ट नहीं पड़ता है. ऐसे में हवा विंडशील्ड से न टकराकर ऊपर से निकल जाती है. अगर ऐसा न हो तो कार को आगे बढ़ने के लिये ज्यादा दम लगाना पड़ेगा. बहुत अधिक रफ्तार या नीची कारों जैसे स्पोर्ट कारों को आपने देखा होगा, इनकी विंडशील्ड आम कारों की तुलना में ज्यादा तिरछी होती है.
इसका एक फायदा यह भी है कि अगर सड़क से कोई मलबा या कंकड़-पत्थर उड़कर कार के कांच से टकराता है तो वो डायरेक्ट नहीं लड़ता है और कांच को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचता है. हालांकि, कार का शीशा टेम्पर्ड ग्लास के दो टुकड़ों से बना होता है, जिससे टूटने पर वह यूं ही तेजी से नहीं बिखरता है.
ट्रक की विंडशील्ड सपाट क्यों?
ऐसे में एक सवाल यह भी बनता है कि क्या स्पीड की जरूरत सिर्फ कार को ही रहती है ट्रक को नहीं? तो फिर इसकी विंडशील्ड सपाट क्यों रखी जाती है? ट्रकों को भी स्पीड की जरूरत होती है, लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी यह है कि ट्रक का ड्राइवर शीशे से ठीक तरह से चीजें देख सके. कार के मुकाबले ट्रक बहुत बड़े होते हैं. ऐसे में अगर इसकी विंडशील्ड को तिरछा किया जाता है तो ड्राइवर आसानी से आगे नहीं देख पाएगा, जिससे एक्सीडेंट का खतरा बढ़ जाएगा.
यह भी पढ़ें - काला कोट और सफेद शर्ट ही क्यों पहनते हैं वकील?...इतिहास से जुड़ी है इसकी दिलचस्प वजह
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI