Intresting Facts About Teeth: दुनिया दिलचस्प चीजों से भरी पड़ी है. इंसानों सहित जानवरों से जुड़े बहुत सारे ऐसे तथ्य होते हैं, जिन्हे जानकर हर कोई हैरान हो जाता है. अगह हम जानवरों की दुनिया पर नज़र डालें तो उनके खाने, पीने, सोने और शिकार करने जैसी चीजों के बारे में कई दिलचस्प बातें सामने आती हैं. जानवरों की अलग-अलग शारीरिक संरचना भी किसी रहस्य से कम नहीं है. आमतौर पर इंसानों के 32 दांत होते हैं, लेकिन क्या आप यकीन करेंगे अगर हम आपसे कहें कि धरती पर एक जीव ऐसा भी है जिसके 14 हजार दांत होते हैं? आज अपने इस आर्टिकल में हम आपको कुछ जानवरों के दांतों से जुड़ी दिलचस्प बाते बताने जा रहे हैं, जिन्हे जानकर आप भी अपने दांतों तले उंगली दबा लेंगे. आइए जानते हैं... 


हर सप्ताह एक दांत खो देता है ये जीव
समुंद्र का राजा कही जाने वाली शार्क के दांत उसके मुंह के भीतर पंक्तियों (Row) में स्थित होते हैं. ये पंक्तियां आगे बढ़ती रहती हैं और जैसे-जैसे ये पंक्तियां आगे बढ़ती हैं तो नए दांत पुराने दांतों को बाहर धकेलते हैं. आमतौर पर शार्क प्रति सप्ताह कम से कम एक दांत खो देती हैं. खाने के दौरान भी इसके कुछ दांत टूट जाते हैं और उन्हें यह खाने के साथ ही निगल जाती है. यही कारण है कि समुद्र तट पर अक्सर आपको इसके टूटे हुए दांत मिल जायेंगे.


जानवरों के दांतों में नहीं होती कैविटी
इंसानों और पालतू जानवरों की तुलना में जंगली जानवरों के दांतों में कैविटी की समस्या न के बराबर ही रहती है, क्योंकि इनके भोजन में बहुत अधिक चीनी नहीं होती है. ये इंसानों की तरह मीठे या प्रोसेस्ड फूड का सेवन नहीं करते हैं. वहीं, जंगली जानवर जो हड्डी और पेड़ की छाल आदि जैसी चीजें खाते और चबाते हैं उनसे इसके दांत साफ रहते हैं.  


इसके दांत से ही पता लग जाती है इसकी उम्र 
डॉल्फिन के दांत परतों में बढ़ते हैं. डॉल्फ़िन हर साल इसकी एक परत प्राप्त करती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि शोधकर्ता दांतों से ही डॉल्फिन की उम्र का अंदाज़ा लगा सकते हैं. दरअसल, डॉल्फिन के दांतों के अंदर रिंग्स बनी रहती हैं, इन रिंग्स की मदद से ही उनकी उम्र का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. 


इस विशालकाय जीव के दांत ही नहीं होते
ब्लू व्हेल (Blue Whale) दुनिया का सबसे बड़ा स्तनधारी जीव होती है, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस विशालकाय मछली के दांत नहीं होते हैं. ये ज्यादातर क्रिल नामक झींगे ही खाती है, इसलिए इसे दांतों की कोई खास आवश्यकता भी नहीं होती है.


जिराफ के पास भी इंसानों की तरह ही 32 दांत होते हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर दांत इसके मुंह के पिछले हिस्से में होते हैं. जिराफ के सामने के ऊपरी दांत नहीं होते हैं. वे अपने होठों और लगभग 20 फुट लंबी जीभ का इस्तेमाल करके पत्तियों और टहनियों को पकड़ते हैं और फिर उन्हें अपने पिछले दांतों से पीसकर निगलते हैं.


इनके दांत हमेशा बढ़ते रहते हैं
आपको जानकर हैरानी होगी कि गिलहरी, खरगोश और रोडेंट ऐसे जीव हैं जिनके दांत कभी भी बढ़ना बंद नहीं करते हैं. इसके दांत हमेशा थोड़े-थोड़े बढ़ते ही रहते हैं. यही कारण है कि ये हमेशा कुछ न कुछ चबाते ही रहते हैं.


14 हजार दांत वाला जीव
घोंघे (Snail) की गार्डन प्रजाति की गिनती सबसे ज्यादा दांत वाले जीवों में होती है. इसके लगभग 14 हजार दांत होते हैं. यह सबसे अधिक दांतों वाले जीवों में से एक है.


यह भी पढ़ें -


गुलाब जामुन में न तो 'गुलाब' है और न ही 'जामुन'... फिर किस बात का 'गुलाब जामुन'?