फोन इंडस्ट्री में एप्पल आईफोन की खास पहचान है. आईफोन खरीदने से लेकर उसके बारे में जानने को लेकर लोग उत्साहित रहते हैं. अगर आपके पास आईफोन नहीं है तो भी आप आईफोन के बारे में काफी कुछ जानते होंगे और अगर है तो आपको जानकारी होगी. लेकिन, बहुत कम लोग ये जानते हैं कि आईफोन में कैमरे के पास जो काला डॉट होता है, वो किस काम का होता है. कई लोग इसे कैमरा मानते हैं तो कई लोग इसे लाइट मानते हैं, लेकिन ये कुछ और चीज है. तो जानते हैं इस काले डॉट के बारे में...


क्या होता है ये काला डॉट?


यह एक तरह का लैंस होता है, जो ब्लैक डॉट की तरह दिखता है. यह एक तरह का कैमरा ही होता है, मगर फोटो क्लिक करने में इसका कोई योगदान नहीं होता है. अगर इसका सही यूज देखें तो यह आईफोन एक स्कैनर की तरह काम करता है और कोई भी डॉक्यूमेंट आदि स्कैन करने में इसका यूज किया जा सकता है. ऐसे में अगर आपके पास आईफोन है और आप इससे कोई डॉक्यूमेंट स्कैन करते हैं तो यह हाई क्वालिटी के होते हैं. अगर टेक्निकल रुप से देखें तो यह LiDAR स्कैनर होता है. इसे लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग भी कहते हैं. 


साथ ही  इसका इंफ्रारेड लाइट छोटा होता है और इसकी मदद से ही  3D तस्वीरें क्लिक होती हैं. इससे यह ब्लैक डॉट एकदम प्रोफेशनल 3D स्कैनर्स की तरह काम करता है. हालांकि, इसका यूज करने के लिए आपको दूसरे ऐप की जरुरत होगी और उन ऐप के जरिए आप इसका मजा ले सकते हैं. अगर आपका स्कैन काफी ज्यादा काम में आता है तो आप इसके जरिए अपने काम को और भी अच्छा बना सकते हैं. 


इसकी खास बात ये होती है कि ये बहुत आसानी से किसी भी ऑब्जेक्ट को आसानी से पता कर लेता है और खुद ही स्कैन की प्रोसेस को पूरा कर लेता हैं. हालांकि, अगर इसे रिव्यू देखें तो इसके मिलेजुले रिव्यू हैं और कई लोगों को ये स्कैनर पसंद नहीं आया, लेकिन क्वालिटी के हिसाब से इसकी तारीफ होती है. 


यह भी पढ़ें- बीयर की बोतल के ऊपर का हिस्सा इतना पतला क्यों होता है? पाइप जैसा बनाने का ये है कारण