देश में इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन जारी है. देश के किक्रेट प्रेमियों की नजर मैच के दौरान हमेशा टीवी या फोन स्क्रीन में लगी होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मैच के दौरान खिलाड़ी जो भी टीशर्ट पहने होते हैं, उसके पीछे लिखा हुआ नंबर उन्हें कैसे मिलता है. आज हम आपको बताएंगे कि खिलाड़ियों को ये नंबर कैसे मिलता है.
जर्सी नंबर खिलाड़ियों की पहचान
क्रिकेट जगत में समय के साथ जर्सी का नंबर खिलाड़ियों की पहचान बन चुकी है. टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा 45 नंबर की जर्सी पहनते हैं, तो वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली की जर्सी का नंबर 18 है. दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी 7 नंबर की जर्सी पहनते थे. इससे पहले अधिकांश भारतीयों के लिए क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की जर्सी का नंबर 10 था.
लेकिन सवाल यह है कि क्रिकेटरों की जर्सी के पीछे लिखा नंबर उन्हें कैसे मिलता है. क्या ये नंबर उनके देश का बोर्ड यानी भारतीय खिलाड़ियों को बीसीसीआई देता है या फिर खिलाड़ी खुद अपना नंबर तय करते हैं. क्या पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की जर्सी का नंबर किसी अन्य खिलाड़ी को मिल सकता है. या क्या महेंद्र सिंह धोनी की 7 नंबर की जर्सी कोई अन्य खिलाड़ी को मिल सकती है.
ऐसे मिलता है जर्सी नंबर
जानकारी के मुताबिक इसको लेकर कोई स्पष्ट नियम नहीं है. जर्सी का नंबर आमतौर पर टीम मैनेजमेंट तय करती है. इसमें बोर्ड का कोई दखल नहीं होता. अपनी पसंद की जर्सी नंबर लेने के लिए खिलाड़ी स्वतंत्र होते हैं. लेकिन उस नंबर की जर्सी टीम के अन्य खिलाड़ियों के पास नहीं होना चाहिए. यह नंबर खिलाड़ी अपनी पसंद से तय करते हैं. लेकिन इसके बावजूद कुछ नंबरों को लेकर बोर्ड या टीम मैनेजमेंट मना कर सकता है. जैसे अभी तक सचिन और धोनी की जर्सी का नंबर भारतीय क्रिकेट टीम में किसी अन्य खिलाड़ी को नहीं दिया गया है, जबकि ये दोनों खिलाड़ी रिटायर हो चुके हैं. लेकिन धोनी जब आईपीएल मैच खेलते हैं, तो वो खुद के 7 नंबर जर्सी के साथ ही खेलते हैं.
आईपीएल में एक नंबर की जर्सी कितनी?
बता दें कि आईपीएल में किसी भी टीम का खिलाड़ी किसी भी नंबर की जर्सी पहनने के लेने के लिए स्वतंत्र है, बस सेम टीम में किसी और के पास उस नंबर की जर्सी नहीं होनी चाहिए. जैसे इसका बड़ा उदाहरण गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट टीम में 77 नंबर की जर्सी पहनते हैं. लेकिन आईपीएल मैच में गुजरात टाइटंस की तरफ से वो 7 नंबर की जर्सी पहनते हैं, जो एमएस धोनी का जर्सी नंबर है. वहीं एमएस धोनी भी चेन्नई की तरफ से 7 नंबर की ही जर्सी पहनकर खेलते हैं.