धरती पर कहां से आया था 'लोहा', तब कैसे होता था इसका इस्तेमाल?
तुर्की को अब तक लोहे का उत्पादन शुरू करने वाला क्षेत्र माना जाता था. हालांकि पुरातत्वविदों को भारत के तमिलनाडु में छह जगह लोहे की वस्तुएं मिली हैं, जो 2953 से 3345 ईसा पूर्व से भी ज्यादा पुरानी हैं.

मानव विकास क्रम के बारे में पढ़ने पर हमें कई रोचक बातें पता चलती हैं. जैसे पाषाण युग और कांस्य युग. इन दोनों युगों में मनुष्य ने जीवन यापन के लिए अन्य तरीकों का इस्तेमाल करना शुरू किया. पाषाण युग में पत्थरों का इस्तेमाल हुआ और कांस्य युग में कांसे के उपयोग के बारे में इंसानों ने सीखा. हालांकि इस समय तक इंसानों ने लोहे के प्रयोग के बारे में नहीं जाना था.
आज हम इसी लोहे के बारे में बात करेंगे. दुनिया में लोहे का प्रयोग आज भारी मात्रा में हो रहा है. औजारों, हथियारों से लेकर इमारतों तक में लोहे का इस्तेमाल होता है, लेकिन क्या आपको पता है कि धरती पर लोहा कहां से आया था? इसका उत्पादन कैसे हुआ है और उस समय इसका इस्तेमाल किस तरह से किया गया?
यह भी पढ़ें: चंगेज खान से लेकर तैमूर लंग तक, मुगलों के अलावा इन शासकों ने भी मचाया खूब कत्लेआम
तो यहां हुआ था सबसे पहले लोहे का उत्पादन?
दुनिया में तुर्की को अब तक लोहे का उत्पादन शुरू करने वाला क्षेत्र माना जाता था. हालांकि, इस बारे में नई बहस छिड़ चुकी है. पुरातत्वविदों को हाल में भारत के तमिलनाडु में छह जगह लोहे की वस्तुएं मिली हैं,जो 2953 से 3345 ईसा पूर्व से भी ज्यादा पुरानी हैं. इससे पता चलता है कि तुर्की से भी पहले यहां लोहे का इस्तेमाल शुरू किया जा चुका था.
इस तरह होता था इस्तेमाल
लोहे के इस्तेमाल के बारे में हाल ही में किए गए एक अध्ययन में पता चला है कि तमिलनाडु दुनिया का वह पहला क्षेत्र था, जहां गलाकर लोहे का इस्तेमाल किया जाता था. यह लोहा अयस्कों से निकाला जाता था. पुरातत्व विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 5300 साल पहले इस क्षेत्र में रहन वाले लोग लोहे को गलाना जानते थे और उसका इस्तेमाल करते थे. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि लोहे के निकालने, गलाने और उसे आकार देने की प्रक्रिया भारतीय उपमहाद्वीप में शुरू हुई थी. इसके अलावा वैज्ञानिकों का कहना है कि धरती पर लोह उल्कापिंडों और अंतरिक्ष की चट्टानों से भी आया, जो अंतरिक्ष से धरती पर गिरे थे.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की सबसे लग्जरी ट्रेन ग्रीन लाइन एक्सप्रेस, जानें क्या है इसकी खासियत, कितना है किराया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

