India Missile Defence System: इजरायल और फिलिस्तीन के पुराने विवाद के चलते एक बार फिर युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं. हमास ने इजरायल पर मिसाइलों की बारिश कर दी, जिसके बाद इजरायल की तरफ से भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया. दोनों तरफ से लगातार एक दूसरे पर मिसाइलें दागी जा रही हैं. हालांकि इजरायल को इस बार हमले की भनक थोड़ी देर से लगी, जिसके चलते नुकसान झेलना पड़ा. इजरायल पर करीब 7 हजार से ज्यादा मिसाइलें दागी गईं, लेकिन कुछ ही अपने निशाने पर गिरीं. क्योंकि इजरायल के पास दुनिया का सबसे खतरनाक और मजबूत सुरक्षा कवच है. आइए जानते हैं कि भारत के पास कितना ताकतवर मिसाइल डिफेंस सिस्टम है...


इजरायल का सुरक्षा कवच 
इजरायल की सीमाओं पर आयरन डोम तैनात किया गया है. जो एक अभेद सुरक्षा कवच की तरह है. इसी मिसाइल डिफेंस सिस्टम की वजह से इजरायल को इतना ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. क्योंकि जब भी मिसाइल इजरायल की तरफ बढ़ती हैं, ये डिफेंस सिस्टम एक्टिवेट हो जाता है और हवा में ही उन मिसाइलों का काम तमाम कर देता है. हालांकि जब एक साथ हजारों मिसाइलें इजरायल की तरफ फायर होती हैं तो इनमें से कुछ बचकर जमीन पर गिर जाती हैं. हालांकि इस बार हमास इजरायल के इस सुरक्षा कवच में कहीं न कहीं सेंध लगाने में कामयाब रहा है.


भारत की सीमाएं भी सुरक्षित
अब अगर भारत की बात करें तो भारत के पास आयरन डोम तो नहीं है, लेकिन अब दुनिया के सबसे ताकतवर मिसाइल डिफेंस सिस्टम मौजूद है. रूस ने भारत को एस-400 मिसाइल सिस्टम दिया है, जिससे किसी भी मिसाइल को हवा में मार गिराया जा सकता है. इसका रडार हमेशा एक्टिव रहता है और जैसे ही कोई मिसाइल भारत की तरफ फायर होती है तो ये एक्टिव हो जाता है. यानी अगर कोई भारत पर मिसाइल छोड़त है तो एस-400 का रडार उसे तुरंत पकड़ लेगा और उस मिसाइल को सैकड़ों किमी दूर ही हवा में तबाह कर देगा. यानी इजरायल की ही तरह भारत के पास भी एक मजबूत और सटीक एयर डिफेंस सिस्टम है.  


ये भी पढ़ें - क्यों इतनी ताकतवर है इजराइल की आर्मी? बनने के 24 घंटे के भीतर ही पड़ोसी देशों की नाक में दम कर दिया था