क्या सही में गोवा में बियर पानी के भाव मिलती है? पढ़िए वहां के रेट में क्या है फर्क?
गोवा में बियर पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी कम है, इसलिए वहां देश के अन्य राज्यों के मुकाबले सस्ती बियर मिलती है. हालांकि, पहले के मुकाबले अब वहां के भी रेट बढ़ गए हैं.
गोवा का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में तीन चीजें सबसे पहले आती हैं. सुंदर-सुंदर बीच, फॉरेनर्स और फिर ढेर सारी शराब और बियर. कहते हैं कि पूरे भारत में गोवा जैसी नाइटलाइफ कहीं की नहीं है. लेकिन क्या यह सच है कि गोवा में बीयर पानी के भाव मिलता है. आज हम जानेंगे गोवा के मुकाबले अन्य शहरों में शराब की क्या कीमत है. तो चलिए जानते हैं गोवा और भारत के अन्य शहरों में शराब की कीमत में क्या फर्क है.
कहां कितने में मिलती है शराब
अगर हम बात करें KINGFISHER ULTRA LAGER BEER – 330ML की तो गुड़गांव में ये आपको 130 रुपये की मिलेगी, मुंबई में 120 की और बैंगलोर में 110 की लेकिन गोवा में ये आपको महज 80 रुपये में मिल जाएगी. जबकि BIRA 91 Blonde 330 ml गोवा में 60 रुपये में मिल जाएगी. वहीं 500 ml की Budweiser Magnum Stron Beer आपको गोवा में 100 रुपये में मिल जाएगी.
गोवा में इतनी सस्ती क्यों है बियर
गोवा में बियर पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी कम है, इसलिए वहां देश के अन्य राज्यों के मुकाबले सस्ती बियर मिलती है. हालांकि, पहले के मुकाबले अब वहां के भी रेट बढ़ गए हैं. अक्टूबर 2022 में गोवा सरकार ने बियर पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी के में पर लीटर 10 से 12 रुपये की बढ़ोतरी की थी, तब से गोवा में भी बियर की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई थी.
अन्य शराब के कीमत में अंतर
स्कूपहूप की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में जहां गोवा में JIM BEAM KENTUCKY BOURBON – 750ML की कीमत सिर्फ 1350 रुपये थी, वहीं यही शराब उसी समय में दिल्ली में 1670 रुपये में मिल रही थी. जबकि गुड़गांव में ये 1800 में मिल रही थी. वहीं MAGIC MOMENTS PREMIUM GRAIN VODKA – 375ML की बात करें तो गोवा में 2021 में यह 426 रुपये की थी, जबकि उसी समय पर दिल्ली में ये 490 रुपये की और बैंगलोर में 538 रुपये की थी.
ये भी पढ़ें: अगर इन 10 बीमारी में से कोई एक है तो ट्रेन में मिलेगी छूट! 75 फीसदी तक कम लगेगा किराया