हम अक्सर ट्रेन में सफर करते हैं तो कई चीजों की जरूरत पड़ जाती है. कई लोग ठंड से बचने केे लिए हिटर का उपयोग कर लेते हैं तो कई बार पानी गर्म करनेे केे लिए. वहींं कुछ लोग हेेयर ड्रायर जैसी चीजें भी ट्रेन में ही उपयोग करने लगते हैं, लेकिन क्या आप  जानते हैं कि ये कितना खतरनाक हो सकता हैै और यदि आप इसके आरोपी सिद्ध हो जाते हैं तो आपको कितने साल जेल में काटने पड़ सकते हैं. 


ट्रेन में मोबाइल-लैपटॉप के अलावा कोई भी चीज क्यों नहीं की जा सकती चार्ज?
सबसे पहले ये जान लेते हैं कि आखिर जब ट्रैन में मोबाइल और लैपटॉप चार्ज करनेे की सुविधा है तो उसमें कोई और चीज चार्ज क्यों नहीं की जा सकती. तो बता दें कि ट्रेन में 110 वोल्ट डी.सी. का प्रयोग किया जाता है. जिससे ज्यादा से ज्यादा मोबाइल और लैपटॉप चार्ज किया जा सकता है.


जा सकती हैै यात्रियों की जान! 
कई बार वोल्ट कम ज्यादा होने की स्थिति को देखते हुए ट्रेन में लैपटॉप भी चार्ज न करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि लैपटॉप कम वोल्ट होनेे पर खराब हो सकता है. वहीं यदि ज्यादा वोल्टेज का इलेक्ट्रॉनिक सामान ट्रेन में चार्ज किया जाता है तो शार्ट सर्किट होने और आग लगनेे की भी संभावना रहती है. जिससे कई यात्रियों की जान को जोखिम हो सकता है.


इन पहलुओं को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में मोबाइल और लैपटॉप के अलावा किसी भी चीज को चार्ज करना मना होता है. बल्कि पिछले साल यानी 2023 में रेलवे में रात के समय ट्रेन में मोबाइल और लैपटॉप चार्ज करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.


क्या हो सकती है सजा?
147 रेलवे एक्ट है, जिसके तहत प्रतिबंधित क्षेत्र में या अनाधिकृत तौर पर प्रवेश करने के मामले में जुर्म दर्ज किया जाता है. इसी धारा केे तहत अपराधी ट्रेन में किसी ऐसी वस्तु का इस्तेमाल किया जाता हैै जो प्रतिबंधित है तो उसपर एक हजार रुपए जुर्माने से लेकर 6 माह या उससे ज्यादा की कैद या फिर दोनों सजा हो सकती है.


यह भी पढ़ें: रोज शराब पीने पर कितने दिनों में डैमेज हो सकता है लिवर, जानिए क्या हैं लक्षण