आपने अक्सर देखा होगा कि लोग अपने पालतू जानवरों को चूम लेते हैं. कई बार तो उनके पालतू जानवर अपनी जीभ से उन्हें चाट भी लेते हैं. आपको भले ही यह देखकर अजीब लगे, लेकिन जो लोग जानवरों को पालते हैं यानी जिन्हें कुत्ते-बिल्लियों का शौक होता है उन्हें ऐसा नहीं लगता, बल्कि इसे वह अपने पेट द्वारा प्रदर्शित प्यार के तौर पर देखते हैं. हालांकि, कई लोग मानते हैं कि ऐसा करने से जानवरों के द्वारा इंसानों में कई तरह के इंफेक्शन फैल सकते हैं. लेकिन क्या सच में ऐसा है? चलिए जानते हैं इस पर हुआ नया रिसर्च क्या कहता है.


कुत्तों को चूमना कितना सुरक्षित


हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में हुए एक रिसर्च के मुताबिक, कुत्तों के मुंह के अंदर लगभग 600 अलग-अलग तरह के बैक्टीरिया होते हैं. वहीं इंसानों के मुंह में लगभग 615 अलग-अलग तरह के बैक्टीरिया होते हैं. यह बिल्कुल उसी तरह से होते हैं जैसा कि कुत्तों के मुंह में होते हैं. यानी इंसान के मुंह में मिलने वाला बैक्टीरिया और कुत्ते के मुंह में मिलने वाला बैक्टीरिया लगभग लगभग एक तरह का होता है, इस वजह से माना जाता है कि जब आप अपने डॉग को चूमते हैं तो वह आपके लिए हानिकारक नहीं है और उसके अंदर के रोग चूमने की वजह से आपके अंदर नहीं आ सकते और ना ही आपके अंदर का रोग आपके पेट को लग सकता है.


यह गलती और जानवरों के साथ ना करें


हालांकि, यह रिसर्च सिर्फ कुत्तों पर हुआ है. जो लोग बिल्ली या अन्य तरह का जीव पालते हैं अगर वह उसे किस करते हैं तो हो सकता है कि आप किसी बैक्टीरिया की वजह से संक्रमण का शिकार हो जाएं. इसके साथ ही स्ट्रीट डॉग्स के साथ भी ऐसा ही है. दरअसल, स्ट्रीट डॉग्स कई तरह की ऐसी चीजें खाते हैं, जिसकी वजह से उनके मुह में कई गंभीर बीमारियों को फैलाने वाले बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. इसलिए अगर आप उनको चूमेंगे तो संक्रमण का शिकार हो जाएंगे.


कुत्ते को कच्चा मांस खिलाते हैं तो चूमने से बचें


अगर आप अपने पालतू कुत्ते को कच्चा मांस खिलाते हैं, तो उसे भूल कर भी ना चूमें. दरअसल, कच्चा मांस खाने की वजह से उनके मुंह में सालमोनेला जैसी बीमारी के पनपने का खतरा बना रहता है. ऐसे में अगर आप ऐसे जानवर को चूमेंगे जो कच्चा मांस खाता है तो आप भी इस बीमारी के शिकार हो जाएंगे.


ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में क्या भाव मिल रहा है आलू-प्याज? रेट लिस्ट देख आप भी कहेंगे- आखिर लोग कैसे रह रहे हैं