आमतौर पर चुनाव प्रचार के दौरान हेलिकॉप्टर काफी डिमांड में रहते हैं, इस बार भी लोकसभा चुनाव 2024 में  कुछ ऐसा ही देखने को मिला. चुनाव अभियानों में हेलिकॉप्टर की जबरदस्त डिमांड रही, जिसे देखते हुए हेलिकॉप्टर्स ऑपरेटर्स ने इसके रेट में भी खासा इजाफा कर दिया. अब सवाल ये उठता है कि यदि कोई व्यक्ति खुद का हेलिकॉप्टर खरीदना चाहे तो उसके लिए क्या रूल्स होते हैं और क्या उसे हेलिकॉप्टर चलाना आना जरुरी है? चलिए जानते हैं.


हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए किन रूल्स को करना होता है फॉलो?


हेलिकॉप्टर वैसे तो कोई भी खरीद सकता है, लेकिन इसके लिए स्थानिय प्रशासन की अनुमति लेना जरुरी होता है. ऐसे में इसके लिए डीजिसीए ने कुछ नियम भी बनाए हुए हैं. यदि आप हेलिकॉप्टर खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले इसके लिए आपको स्थानिय प्रशासन से अनुमति लेनी होती है.


वहां से अप्रूवल मिलने के बाद ही कंपनी से हेलिकॉप्टर खरीदा जा सकता है. वहीं, यदि आप विदेश से हेलिकॉप्टर मंगवाना चाहते हैं तो आईईसी की भी आवश्यकता होती है, इसके बाद आप डीजीसीए के जरिए इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.


हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए उसे चलाना सीखना कितना जरुरी?


ऐसा नहीं है कि हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए आपको उसे चलाना सीखना जरुरी होता है, लेकिन जो उस हेलिकॉप्टर को चलाएगा उसका हेलिकॉप्टर प्राइवेट पायलेट लाइसेंस होना जरुरी होता है.


इसके अलावा इसे खरीदने के बाद उड़ाने को लेकर काफी नियमों को फॉलो करना होता है और हेलिकॉप्टर उड़ाने के लिए कलेक्टर आदि जिला प्रशासन से अनुमति लेनी आवश्यक होती है. जब लोग हेलिकॉप्टर हायर करते हैं तो भी पहले इसकी जानकारी जिला प्रशासन को देनी होती है, इसके बाद ही हेलिकॉप्टर उड़ाया जा सकता है.


कितने में आता है हेलिकॉप्टर?


हेलिकॉप्टर खरीदने के नियम जानने से पहले आप जान लीजिए कि आखिर हेलिकॉप्टर कितने रुपये में खरीद सकते हैं. बता दें हेलिकॉप्टर की कीमत सीट और उसके मॉडल पर निर्भर करती है. जैसे हेलिकॉप्टर्स चॉपर, एयरबस आदि कई तरह के आते हैं. यदि लग्जरी एयरबस की बात करें तो इनकी कीमत 100 करोड़ तक भी हो सकती है. वहीं 2-4 सीटर चॉपर 10 करोड़ तक भी खरीदे जा सकते हैं. हमारे द्वारा बताई गई हेलिकॉप्टर की कीमत इंटरनेट में मौजूद जानकारी के आधार पर है.                                      


यह भी पढ़ें: क्या बारिश और भूकंप की तरह लैंड स्लाइड के बारे में भी पहले से पता लगाया जा सकता है?