कार चलाने का शौक सबको होता है, लेकिन कार के बारे में पूरी जानकारी सबको नहीं होती. अक्सर आपने देखा होगा कि लोग जब भी कहीं गाड़ी खड़ी करते हैं तो उसका हैंड ब्रेक जरूर लगा देते हैं. लेकिन क्या ऐसा करना सही है. अगर आप लंबे समय तक हैंड ब्रेक लगाकर कार खड़ी रखेंगे तो क्या उससे आपकी गाड़ी को नुकसान नहीं पहुंचेगा. आज हम आपको इसी से जुड़ी सभी बातें बताएंगे.
कैसे काम करता है हैंड ब्रेक
हैंडब्रेक कार की ब्रेकिंग सिस्टम का एक हिस्सा होता है, जो कार के रियर ब्रेक से जुड़ा होता है. जब भी कार चलाने वाला इसे लगाता है तो यह प्राइमरी ब्रेक के मुकाबले कम दबाव देते हैं. हम अक्सर इस ब्रेक का उपयोग तभी करते हैं जब प्राइमरी ब्रेक सही से काम नहीं करता है, हालांकि इसके अलावा हम कई बार हैंड ब्रेक का इस्तेमाल तब भी करते हैं, जब हम कार को कहीं पार्क कर रहे हो या फिर लंबे समय के लिए गाड़ी खड़ी कर रहे हों.
क्या हैं इसके नुकसान
अगर आप गाड़ी खड़ी करते समय उसमें हैंडब्रेक का इस्तेमाल करते हैं तो इसके कई नुकसान हो सकते हैं. विशेषज्ञ कहते हैं कि आप जब भी लंबे समय के लिए कार पार्क करें तो कभी भी हैंड ब्रेक का इस्तेमाल ना करें. ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादा दिनों तक हैंड ब्रेक का इस्तेमाल करने से कार के ब्रेक पैड जाम होने का खतरा बढ़ जाता है. अगर एक बार आप का ब्रेक पैड जाम हो गया और वह चिपक गया तो फिर आपको लंबा नुकसान हो सकता है. इसे ठीक कराने का भी कोई ऑप्शन नहीं होता, अंतिम में आपको इसे बदलवाना ही पड़ेगा.
हैंड ब्रेक के अलावा क्या उपयोग करें
अगर आप लंबे समय के लिए अपनी गाड़ी खड़ी करना चाहते हैं तो उसमें हैंड ब्रेक लगाने की बजाय आप चाहें तो व्हील चॉक्स का उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा आप गाड़ियों के पहियों के नीचे ईंटें लगा सकते हैं, ताकि आपकी कार आगे पीछे मूव ना करे.
ये भी पढ़ें: देश के सबसे अमीर लोगों के बच्चे इन स्कूलों में पढ़ते हैं, हर साल देते हैं इतने लाख फीस
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI