Food on Bed : क्या आप भी बेड पर बैठकर खाना खाते हैं? अगर हां तो शायद इस खबर को पढ़ने के बाद आप ऐसा करना बंद कर दें. शास्त्र तो पहले से ही बताते हैं कि खाने को शांत और साफ जगह पर बैठकर खाना चाहिए. बिस्तर पर बैठकर खाना नहीं खाना चाहिए. शास्त्रों में बेड पर खाना खाने को अन्न का अपना कहते हैं, क्योंकि वह सोने की जगह है, लेकिन अब एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोगों से लेकर डॉक्टर तक को हैरान कर दिया है. इस केस को सुनने के बाद, आपको भी बेड पर खाना खाते हुए डर लगेगा.


बेड पर खाना खाने से यह हुआ


सिंगापुर के डॉक्‍टर सैमुअल ने सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो शेयर कर 24 साल के उस लड़के की कहानी बताई है, जो बेड पर खाना खाया करता था. यह लड़का बचा हुआ खाना कई बाद बेड पर ही छोड़ देता था. बेड साफ हो जाता था, लेकिन खाने के छोटे पार्टिकल्स बेड के अंदर चले गए थे. एक रात लड़के के कान में बहुत तेज दर्द हुआ, जब वह डॉक्टर को दिखाने के लिए गया तो डॉक्टर ने पाया कि उसके कान में कॉकरोच टहल रहे थे. इसे देखकर डॉक्टर भी हैरान हो गए.


क्या आपके साथ भी ऐसा हो सकता है?


डॉक्टर ने बताया कि यह दुर्लभ घटना है. हालांकि, किसी के भी साथ ऐसा हो सकता है. दुनिया के कई एरिया से ऐसे केस सामने आ चुके हैं. ऐसे में, भलाई सावधानी बरतने में ही है. ये कोकरोच काम का पर्दा तक फाड़ सकते हैं. आपको बेहरा भी बना सकते हैं. द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, कॉकरोच या किसी भी कीट के लिए इंसानों का कान सबसे सेफ स्थान है क्‍योंकि वहां उन्हें आसानी से निकाला या खत्म नहीं किया जा सकता. इसके अलावा, कीटो को कान अपने घोंसले की तरह लगता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इंसान की इयर वैक्स कीटों को आकर्षित करती है. उन्हें इसकी गंध पसंद आती है. इयर वैक्स की गंध ब्रेड, पनीर और बीयर में पाए जाने वाले फैटी एसिड की जैसी होती है.
  
यह भी पढ़ें - कहीं मकड़ी तो कहीं खाते हैं मछली की आंख, अजीबो-गरीब नाश्तों की ये लिस्ट देखकर हैरान हो जाएंगे आप!