स्विट्जरलैंड की जब भी बात होती है तो वहां की वादियों की चर्चा होती है. लोग अक्सर उसकी सुंदरता की बात करते हैं. इसके अलावा अगर स्विट्जरलैंड से जुड़ी खास बात जानने के लिए इंटरनेट पर सर्च करते हैं तो स्विट्जरलैंड से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली बात पता चलती है. दरअसल, कई रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि स्विट्जरलैंड में रात के समय नहाना और टॉयलेट फ्लश करना बैन है. आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ये कैसा नियम है और किस वजह से ये खास नियम बनाया गया है.


तो आज हम भी ये पड़ताल करते हैं कि आखिर इस बात में कितनी सच्चाई है और किस वजह से रात में टॉयलेट फ्लश ना करने की बात कही जाती है. दरअसल, इसका लॉजिक जानने के बाद आप भी इसे सही बता सकते हैं, तो जानते हैं कि आखिर कहानी है क्या...


क्यों टॉयलेट फ्लश की मनाही?


दरअसल, स्विट्जरलैंड को शांत देशों में से गिना जाता है और जब रात की बात हो तो ये जगह और भी शांत हो जाती है. ऐसे में कोई भी हल्की आवाज रात में सुनाई देती है और अगर रात में टॉयलेट फ्लश इस्तेमाल किया जाए तो उसकी आवाज काफी तेज आती है. यहां के लोगों का मानना है कि अगर कोई शख्स रात में टॉयलेट फ्लश का इस्तेमाल करता है तो पड़ोसी फ्लैट वाले के घर में भी आवाज जाती है, जो गलत है. ऐसे में रात को टॉयलेट फ्लश करने को लोग ध्वनि प्रदूषण मानते हैं. 


इसके साथ ही अगर कोई रात में नहाता है तो उसे भी ध्वनि प्रदूषण ही माना जाता है. माना जाता है कि रात में जब कोई पड़ोसी देर तक वॉशरूम यूज करता है तो पड़ोसी को दिक्कत होती है, जो गलत है. इसलिए यहां रात में फ्लश करने के लिए मना किया जाता है.


क्या सही में है ये नियम?


अब बात करते हैं कि क्या सही में रात में टॉयलेट फ्लश करने की मनाही है. तो आपको बता दें कि सरकार की ओर से ऐसा कोई नियम नहीं है, जिसके तहत फ्लश ना कर सके. लेकिन, यहां के लोग ऐसा करना गलत मानते हैं. इसके साथ ही कई अपार्टमेंट्स में लोग ऐसा ना करने की सलाह देते हैं और कई मकान मालिक किराएदारों के लिए ऐसे नियम बनाकर रखते हैं. मकानमालिकों को अपने घर में कुछ नियम बनाने की छूट है, जिस वजह से किराएदारों के लिए कई जगह ऐसे नियम हैं.


ये भी पढ़ें- ये हैं सबसे खतरनाक आइलैंड, यहां गए तो वापसी की कोई गारंटी नहीं! जानिए आखिर यहां ऐसा क्या है