चीन में फैले ह्मयूमन मेटा न्यूमोवायरस (HMPV) नाम के वायरस ने दुनियाभर के देशों की चिंता एक बार फिर से बढ़ा दी है. वहीं भारत में इस वायरस के केस आने के बाद लोगों के मन में दहशत बैठ रही है. क्योंकि अभी भी भारत समेत दुनियाभर के लोग कोविड को भूले नहीं हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि अभी चीन की यात्रा करना सही होगा या नहीं? आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताएंगे.
चीन के नए वायरस को लेकर चिंता
चीन में फैले कोरोना जैसे ह्मयूमन मेटा न्यूमोवायरस ने भारत में दस्तक दे दी है. जानकारी के मुताबिक चीन में तो इस वायरस ने बहुत बड़े पैमाने पर पैर पसारा है. हालांकि इस वायरस से मरने का खतरा कम है, लेकिन बच्चों और बुजुर्गों को लिए ये वायरस काफी खतरनाक है. भारत सरकार इस वायरस को लेकर अलर्ट है और हीं भारत में तो अब तक इसके छह केस सामने आ चुके हैं. हालांकि भारत का स्वास्थ्य मंत्रालय इसको लेकर अलर्ट है.
चीन की यात्रा करना सुरक्षित?
इस वायरस से भारत में दस्तक देने से पहले ही बहुत सारे लोगों ने अलग-अलग कारणों से चीन जाने का प्लान बनाया होगा. इसके अलावा चीन में बड़ी संख्या में भारतीय छात्र मेडिकल की पढ़ाई भी करते हैं. अब सवाल ये है कि क्या इस स्थिति में चीन जाना सही होगा? क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में तो बहुत तेजी से ये वायरस फैल रहा है. आज हम आपको बताएंगे कि इस स्थिति में चीन की यात्रा करना कितना सही होगा.
क्या कहती है सरकारी गाइडलाइन?
बता दें कि चीन समेत कभी भी कहीं भी यात्रा करना हर इंसान का व्यक्तिगत फैसला होता है. लेकिन वायरस या किसी भी अन्य आपातकाल स्थिति में हर नागरिक को अपने देश की सरकारी गाइडलाइंस को फॉलो करना चाहिए. जैसे भारत सरकार ने अभी तक चीन की यात्रा पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है. हालांकि वायरस फैलने के कारण व्यक्तिगत स्तर पर लोग अपने चीन की यात्रा को कैंसिल जरूर कर रहे हैं. वहीं चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन यात्रा के लिए सुरक्षित है. उन्होंने यह भी बताया कि चीनी सरकार ने स्वास्थ्य दिशा-निर्देश जारी किए हैं. लेकिन भारत में एचएमवीपी के नए केस आने से लोगों के अंदर वायरस का डर है.
ये भी पढे़ं:आउटब्रेक, एपिडेमिक और पैनडेमिक में क्या है अंतर, चीन का HMPV इनमें से कौन-सा?