पाकिस्तान से भारत आई एक लड़की सीमा हैदर इन दिनों काफी चर्चा में है. सीमा हैदर की लव स्टोरी को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इस प्यार की जीत बता रहे हैं तो कुछ लोग सीमा हैदर पर जासूस होने का शक जता रहा हैं. हालांकि, अब सीमा हैदर से जांच एजेंसियों की ओर से पूछताछ की जा रही है और एक बड़े वर्ग का आरोप है कि सीमा हैदर एक आईएसआई एजेंट हो सकती है. सीमा हैदर के आईएसआई से तार जुड़े होने के आरोप लगाए जा रहे हैं और लोग सीमा की बातचीत करने के तरीके आदि पर सवाल खड़े कर रहे हैं. 


तो आज हम आपको बताते हैं कि आखिर आईएसआई है क्या और किस वजह से सीमा हैदर के आईएसआई एजेंट होने को खतरनाक माना जा रहा है. साथ ही जानते हैं कि आईएसआई भारत में किस तरह से काम करती है... 


क्या है आईएसआई?


आईएसआई का पूरा नाम इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस है और ये पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी है. जिस तरह भारत की खुफिया एजेंसियां भारत के लिए काम करती है, वैसे ही आईएसआई पाकिस्तान के लिए काम करती है. इसका काम पाकिस्तान सशस्त्र बलों की व्यावहारिक और वैचारिक सुरक्षा करना है. साथ ही ये एजेंसी पाकिस्तान में और पाकिस्तान से बाहर खुफिया जानकारी जुटाती है और आईएसआई का भारत में एक्टिव रहने का प्रयास रहता है. इसमें भी सेना का दबदबा है. डीजी आईएसआई प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार के रूप में कार्य करता है.


पाकिस्तान की सबसे बड़ी और सबसे व्यापक ख़ुफ़िया एजेंसी समझी जाती है और इससे जुड़ी काफी जानकारी सार्वजनिक नहीं है. इसका 10 हजार से ज्यादा स्टाफ है और मुखबिर, एजेंट की जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिएन आईएसआई सिर्फ पाकिस्तान की सिक्योरिटी के लिए काम नहीं कर रही है, बल्कि इसका काम भारत में दहशत फैलाना भी है. माना जाता है कि आईएसआई भारत के खिलाफ आतंकियों को तैयार कर रहा है और दहशत फैलाने की साजिश रच रहा है. माना जाता है कि भारत में होने वाले आतंकी हमले के पीछे आईएसआई का हाथ होता है. 


आरोप है कि आईएसआई ने कई बार सीआईए और इस्लामी फंड के जरिए भारत में अशांति फैलाने की कोशिश की है. आईएसआई के कई एजेंट भारत से खुफिया जानकारी पाकिस्तान में भेजते हैं, जिसके बाद कई आतंकियों घटना का अंजाम दिया जाता है. कई बार अलग अलग तरीके भारत में रह रहे एजेंट्स को पकड़ा भी गया है. ऐसे में लोगों को पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को लेकर भी शक है और सीमा हैदर के गैर कानूनी तरीके से भारत में आने की कहानी की वजह से सीमा हैदर और भारत की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- चाहे बाढ़ भी क्यों ना आ जाए फिर भी ताजमहल में नहीं घुस सकता पानी! जानिए ऐसा क्या सिस्टम है?