क्या सही में आपके ब्लड ग्रुप से यह तय होता है कि आपको ज्यादा मच्छर काटेंगे या नहीं?
Blood Group And Mosquito Bite Connection: कई लोगों का कहना है कि किसी स्पेसिफिक ब्लड ग्रुप वाले लोगों को ज्यादा मच्छर काटते हैं तो जानते हैं ये बात कितनी सही है?
अक्सर ये कहा जाता है कि कुछ लोगों को मच्छर ज्यादा काटते हैं और उनकी तरफ ज्याद आकर्षित होते हैं. किसी एक शख्स की ओर मच्छर के अट्रैक्ट होने के पीछे ये वजह बताई जाती है उनका ब्लड ग्रुप. इंटरनेट पर इस बात को लेकर कई आर्टिकल हैं, जो बताते हैं कि किसी खास ब्लड ग्रुप वाले लोगों के पास मच्छर ज्यादा अट्रैक्ट करते हैं. लेकिन, कई रिपोर्ट इसे गलत बताती है. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि आखिर इसके पीछे की क्या सच्चाई है और क्या सही में किसी एक ब्लड ग्रुप वाले लोगों की ओर मच्छर अट्रैक्ट होते हैं.
साथ ही ये भी जानते हैं कि अगर सही में ऐसा होता है तो फिर वो कौनसा ब्लड ग्रुप है, जिसकी तरफ मच्छर अट्रैक्ट हो रहे हैं. तो जानते हैं ब्लड ग्रुप और मच्छर के काटने का क्या कनेक्शन है?
क्या सही में ब्लड से आकर्षित होते हैं मच्छर?
बता दें कि हर एक ब्लड ग्रुप अपने अलग प्रोटीन या एंटीजन्स होते हैं. जैसे ए ब्लड ग्रुप वाले लोगों के आरबीसी में A एंटीजंस होते हैं. B ब्लड ग्रुप वालों में B, AB वालों में A और B, O में A और B दोनों नहीं होते हैं. आम तौर पर कहा जाता है कि ओ ब्लड ग्रुप वाले लोगों की तरह मच्छर ज्यादा आकर्षित होते हैं. साल 1974 में एक रिसर्च की गई थी, जिसमें 102 लोगों पर अध्ययन किया गया और उसमें सामने आया कि मच्छर O ब्लड ग्रुप वाले लोगों की तरह ज्यादा आते हैं.
साल 2004 में एक रिसर्च हुई थी, जिसमें मच्छर के इंट्रेस्ट के बारे में अध्ययन किया गया और उसमें सामने आया कि जिन लोगों का ब्लड ग्रुप O होता है, उन पर ज्यादा मच्छर मंडराते हैं. जब ए ग्रुप से भी ओ ग्रुप वालों की तुलना की गई तो समझ आया कि ओ ब्लड ग्रुप वालों के एंटीजन की तरफ मच्छर ज्यादा आकर्षित होते हैं. वहीं अलग ग्रुप के एंटीजन में मच्छर कम रूचि रखते हैं.
हाल ही में साल 2019 में एक रिसर्च की गई थी, जिसमें भी एक बात सामने आई कि O ब्लड ग्रुप वालों की तरफ मच्छर ज्यादा जा रहे थे और उनके एंटीजन मच्छर को पसंद आ रहे थे. कई लोगों के स्किन पर भी एंटीजन होते हैं, जिस वजह से मच्छर उनकी तरफ ज्यादा जाते हैं.
ऐसे में कहा जा सकता है कि मच्छर किसी एक ब्लड ग्रुप वाले लोगों की तरफ आकर्षित होते हैं और O ब्लड ग्रुप वालों की तरफ ज्यादा जाते हैं.
ये भी पढ़ें- दिखने में तो बेसिक फोन जैसा होता है, फिर इतना महंगा क्यों होता है सैटेलाइट फोन?