ये फोटो भारत की नहीं, पाकिस्तान की है! पढ़िए पाकिस्तान में दिख रहे भारत के झंडे की कहानी?
अटारी वाघा बॉर्डर पर 360 फीट का तिरंगा लगाने के बाद पाकिस्तान ने भी देखा देखी में अपनी साइड 400 फीट ऊंचा पाकिस्तानी झंडा लगा दिया.
पाकिस्तान से जुड़ी कोई भी चीज हो भारत में तेजी से वायरल होती है. इसी तरह से देश के तमाम सोशल मीडिया हैंडल्स पर इन दिनों एक तस्वीर तैर रही है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि वाघा बॉर्डर पर लगा भारत का सबसे ऊंचा झंडा पाकिस्तान में लाहौर के बाजार से भी दिखाई देता है. आपने भी अपने किसी व्हाट्सएप ग्रुप पर इस तस्वीर को देखा होगा और शेयर किया होगा. ट्विटर पर तो देश के कई नामचीन लोग इसे शेयर कर चुके हैं. लेकिन क्या तस्वीर असली है...और क्या सच में लाहौर के बाजार से भारत के ये झंडा दिखाई देता है? आज हम इसका फैक्ट चेक करते हैं और जानते हैं इस तस्वीर की असली सच्चाई.
क्या है इस तस्वीर की असली सच्चाई
इंडिया टुडे में छपी एक फैक्ट चेक रिपोर्ट में इसे पूरी तरह से फेक बताया गया है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये फोटो अटारी वाघा बॉर्डर की है. इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि लाहौर के बाजार से भारत का झंडा बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता है. इसी रिपोर्ट में एक वीडियो का जिक्र किया गया है जो पाकिस्तान के यूट्यूब चैनल द्वारा 23 मार्च 2017 को अपलोड किया गया था. इस वीडियो में बताया गया था कि कैसे वाघा अटारी बॉर्डर का भारतीय तिरंगा जो पाकिस्तान से भी दिखाई देता था अब कुछ समय के लिए गायब हो गया है.
पाकिस्तान ने भारत से भी ऊंचा झंडा लगाया
अटारी वाघा बॉर्डर पर 360 फीट का तिरंगा लगाने के बाद पाकिस्तान ने अगस्त 2017 में अपनी साइड 400 फीट ऊंचा पाकिस्तानी झंडा लगा दिया. हालांकि, इसके बाद भारत में कई और जगह ऊंचे-ऊंचे तिरंगे को लगाया गया. फरीदाबाद से लेकर कर्नाटक तक आपको कई गगनचुंबी भारतीय तिरंगा शान से लहराता दिख जाएगा.
ये भी पढ़ें: भारत के अलावा यहां भी है एक दिल्ली, पटना, हैदराबाद और ठाणे... देखें हमारे शहरों से मिलते जुलते नाम कहां है?