कई बार डॉक्टर सलाह देते हैं कि जूस पीने से आप बेहतर महसूस करेंगे या फलों का रस पीने से एनर्जी मिलती है. लेकिन, अब तो यह भी कहा जा रहा है कि यूरिन पीने से भी तबीयत ठीक रहती है. जी हां, इंटरनेट पर कई ऐसी रिपोर्ट हैं, जो इस बात की पैरवी करती हैं कि यूरिन पीना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है. दावे किए जाते हैं कि यूरिन से स्किन संबंधी बीमारियों से लेकर कब्ज जैसी बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है.
हालांकि, कई लोगों का मानना है कि इसके पीछे कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है और ऐसा करने से हेल्थ के लिए ज्यादा नुकसान हो सकता है. तो जानते हैं यूरिन पीने के फायदों को लेकर एक्सपर्ट का क्या कहना है...
चीन में लोग अपने यूरिन को पीते हैं. साथ ही लोग अपनी आंख और चेहरे को भी यूरिन से साफ करते हैं, क्योंकि उनका मानना है कि ऐसा करने से चेहरे की चमक और आंखों की रोशनी बरकरार रहती है. यूरिन थेरेपी के मुताबिक यूरिन वजन कम करने में कारगर होती है. चीन में कुछ लोग तो यूरिन को चाय की तरह ही पीते हैं. साथ ही आई ड्रॉप्स की तरह भी इस्तेमाल करते हैं.
क्या यूरिन से सही में हेल्थ ठीक रहती है?
हेल्थलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, यूरिन पीने की प्रथा लंबे वक्त से चली आ रही है. आज इस प्रोसेस को यूरोफैगिया या यूरोथेरेपी कहा जाता है, जिसमें यूरिन को शरीर के लिए तरह से इस्तेमाल किया जाता है. प्राचीन रोम, ग्रीस और मिस्र से जुड़ी कई रिपोर्ट्स बताती हैं कि मूत्र चिकित्सा का उपयोग मुंहासे से लेकर कैंसर तक हर चीज के इलाज के लिए किया जाता है. एक समय था जब डॉक्टर टेस्ट से पेशाब में डायबिटीज की जांच करते थे. लेकिन, ऐसे बहुत कम वैज्ञानिक प्रमाण हैं, पेशाब पीने को पॉजिटिव बताते हैं.
अगर मेडिकल साइंस पर आधारित रिपोर्ट की बात करें तो यूरिन पीने से बैक्टीरिया, विषाक्त पदार्थ और अन्य हानिकारक पदार्थ आपके खून में प्रवेश कर सकते हैं. यूरिन हमारे शरीर से निकला हुआ अपशिष्ट पदार्थ है और जीवाणु दूषित होता है. और ये जीवाणु शरीर के अंदर जाने के बाद गंभीर बीमारियां कर सकते हैं. यहां तक कि यह आपकी किडनी पर गलत प्रभाव भी डाल सकता है.
क्या है यूरिन थेरेपी ?
यूरिन थेरेपी बहुत प्राचीन थैरेपी मानी जाती है, जिसमें यूरिन को एक दवा के तौर पर शरीर के लिए इस्तेमाल किया जाता है. कहा जाता है कि यूरिन में मिनरल , एंटीबॉडी , एंजाइम और हार्मोन पाए जाते हैं, जो हमारे चेहरे के दाग धब्बे मिटा सकते हैं. यूरिन एक एंटीसेप्टिक की तरह भी काम कर सकती है.