Islam In India: भारत में सबसे पहले कैसे और कब पहुंचा था इस्लाम?
Islam In India: इस्लाम धर्म को लेकर कई तरह की कहानियां हैं, कुछ लोगों का ये मानना है कि इस्लाम तब भारत में आया जब मुगलों ने भारत पर आक्रमण किया था. हालांकि ऐसा नहीं है.
भारत एक ऐसा देश है, जहां कई धर्मों के लोग एक साथ रहते हैं. यहां तमाम धर्मों के त्योहार भी मनाए जाते हैं और सभी को व्यापार से लेकर हर तरह की आजादी दी गई है. भारत में ज्यादातर आबादी हिंदुओं की है. इसके अलावा मुस्लिम भी काफी ज्यादा संख्या में रहते हैं. हिंदुओं के बाद भारत में मुस्लिमों की ही आबादी सबसे ज्यादा है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि भारत में सबसे पहले इस्लाम कब पहुंचा था और ये कैसे यहां आया.
इस्लाम को लेकर कई कहानियां
इस्लाम धर्म को लेकर कई तरह की कहानियां हैं, कुछ लोगों का ये मानना है कि इस्लाम तब भारत आया, जब भारत पर मुगलों ने आक्रमण किया. हालांकि जानकार कहते हैं कि इस्लाम भारत में आक्रमण के जरिए नहीं बल्कि व्यापार के जरिए पहुंचा था. बाद में कुतबुद्दीन ऐबक जैसे कई ऐसे मुगल शासक हुए, जिन्होंने भारत में मुस्लिम साम्राज्य की नींव रखने का काम किया. जिसके बाद भारत में इस्लाम बाकी धर्मों की तरह एक प्रमुख धर्म बनकर उभरने लगा.
कब भारत पहुंचा इस्लाम?
इस्लाम भारत में सबसे पहले 7वीं शताब्दी में आया था. जब दक्षिण भारत के मालाबार कोस्ट में अरब पहली बार पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने भारत में बसना शुरू कर दिया, भारतीय महिलाओं से शादी हुई और ऐसे परिवार बढ़ता चला गया. भारत में पहली मस्जिद भी एक अरब व्यापारी ने केरल में बनवाई थी. ये मस्जिद 629एडी में बनी थी, जो इस बात का सबूत है कि मुगल आक्रमण से पहले ही इस्लाम भारत पहुंच चुका था.
भारत में इस्लाम की स्थापना होने के बाद कई मुगल शासक आए और उन्होंने यहां राज किया. भारत में मौजूद कई सल्तनतों पर मुगल बादशाहों का राज हुआ करता था. जिसक इतिहास हमें आज भी किताबों में पढ़ने को मिलता है. इसके साथ-साथ इस्लाम का विस्तार भारत में होता चला गया.
ये भी पढ़ें - पटाखों वाला पॉल्यूशन क्यों है बेहद खतरनाक? सांस लेते ही शरीर में जाते हैं ये केमिकल