इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है. पहले इजरायल ने गाजा पट्टी को मिसाइलों से पाट दिया और अब इजरायल की सेना जमीन पर हमास के लड़ाकों को धूल चटा रही है. आपको बता दें, हाल ही में इजरायल की एक खास फोर्स ने किबुत्ज शहर को हमास के लड़ाकों से आजाद कराया. सबसे बड़ी बात कि इस फोर्स में सिर्फ 13 महिलाएं थीं. चलिए आज आपको इन्हीं की कहानी बताते हैं.


कौन सी है ये फोर्स


हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को जब इजरायल पर हमला किया तो इस दौरान उन्होंने इजरायल के किबुत्ज शहर पर कब्जा जमा लिया. बाद में इजरायल की सेना ने इस शहर को आजाद कराने की जिम्मेदारी लेफ्टिनेंट बेन येहूदा की टीम को सौंपा. इस टीम में 13 लड़कियां थीं. इन 13 लड़कियों ने शहर के अंदर घुस कर हमास के लड़ाकों को मसल के रख दिया.


कुछ ही घंटों में 100 लड़ाके ढेर


इजरायल ने इस वक्त हमास को ठिकाने लगाने के लिए अपनी पूरी सेना ज़मीन पर उतार दी है. संख्या में देखें तो ये करीब 2 लाख के आसपास हैं. हालांकि, इस दो लाख में लगभग एक चौथाई महिलाएं हैं. ग्राउंड जीरो पर भी महिला सोल्जर जम कर हमास के लड़कों से लड़ रही हैं. इन्हीं में से एक लेफ्टिनेंट बेन येहूदा की टीम ने महज कुछ घंटों में हमास के सौ लड़ाकों को ढेर कर दिया. सोशल मीडिया पर अब इस फोर्स की खूब तारीफ हो रही है. इसके साथ ही इन महिला लड़ाकों को इजरायल की शेरनी कहा जा रहा है.


7 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं


रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल और हमास के 19 दिनों की लड़ाई में अब तक 7044 लोग मारे जा चुके हैं. इसमें 1400 लोग इजरायल के हैं और 6546 लोग गाजा पट्टी के हैं. बीते 24 घंटे की बमबारी में ही गाजा पट्टी में कुल 756 लोग मारे जा चुके हैं.


ये भी पढ़ें: नॉर्थ कोरिया में अपराध करने पर तीन पीढ़ियों को मिलती है सजा, दादा के साथ पोता भी जाता है जेल