Israel Hamas War: इजरायल और चरमपंथी संगठन हमास के बीच जंग जारी है, जिसमें अब तक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. अचानक हुए हमले के बाद इजरायल का कहना है कि वो इस बार हमास को अस्तित्व को ही खत्म कर देगा. वहीं हमास के लड़ाके भी लगातार हमले कर रहे हैं. इजरायल पर ये हमास का पहला हमला नहीं है, इससे पहले भी हमास कई बार ऐसे हमले कर चुका है, जिसका हमेशा इजरायल की तरफ से मुंहतोड़ जवाब दिया. 


इजरायल में सबसे ज्यादा यहूदी
इजरायल दुनिया का इकलौता ऐसा देश है, जहां पर सबसे ज्यादा यहूदी रहते हैं. 1948 में यहूदियों ने अपना अलग देश इजरायल बनाया था. इसके बनने के साथ ही तमाम मुस्लिम पड़ोसी देश इजरायल के दुश्मन बन गए थे. इजरायल पर कई बार हमले भी हुए, लेकिन इस छोटे से देश ने अपनी ताकत को इतना मजबूत कर लिया कि कभी भी दुश्मन इसका कुछ बिगाड़ नहीं पाए. 


यहूदियों की कुल संख्या
इजरायल में यहूदियों की कुल संख्या की बात करें तो ये 70 लाख के करीब है. जो यहां की कुल आबादी का करीब 74% है. दुनिया में कुल यहूदियों की आबादी की बात करें तो ये 1 करोड़ 74 लाख के करीब है. यानी दुनिया की 43 फीसदी यहूदी आबादी इजरायल में रहती है. अब सवाल ये है कि इजरायल के अलावा सबसे ज्यादा यहूदी दुनिया के किन देशों में रहते हैं. इजरायल के अलावा अमेरिका और कनाडा में सबसे ज्यादा यहूदी रहते हैं. करीब 43 फीसदी यहूदी इन दोनों देशों में रहते हैं. बाकी के 24 फीसदी यहूदी दुनिया के अलग-अलग देशों में बसे हैं. 


फिलहाल इजरायल यानी यहूदियों का ये देश हमास के साथ जंग को लेकर चर्चा में है. पिछले कुछ दिनों से इजरायल और फिलिस्तीन में लगातार रॉकेट्स की बारिश हो रही है. इजरायल का कहना है कि वो चरमपंथी संगठन हमास को सबक सिखाकर ही ये युद्ध खत्म करेगा.



ये भी पढ़ें: विश्व का सबसे शांतिपूर्ण देश कौन सा है? भारत का हाल सुन नहीं पाएंगे