Israel Hamas War: हमास के अलावा इजरायल को हिजबुल्लाह से भी खतरा, जानें कितना खतरनाक है ये आतंकी संगठन
Israel Hamas War: हिजबुल्लाह लेबनान का एक बड़ा चरमपंथी संगठन है, हमास की ही तरह ये इजरायल का दुश्मन है. इस संगठन के लड़ाकों ने इजरायल पर हमला बोल दिया है.
Israel Hamas War: फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास ने इजरायल पर एक बार फिर हमला कर दिया, जिसके बाद पिछले कुछ दिनों से जंग लगातार जारी है. इजरायल पर चारों तरफ से हमला किया गया, जिसमें सबसे पहले आग बरसाते हजारों रॉकेट एक साथ दागे गए, इसके अलावा जमीनी घुसपैठ के जरिए भी इजरायल पर हमला बोला गया. हमास के इस हमले के बाद एक और आतंकी संगठन का नाम सामने आया, जो इस युद्ध में कूद पड़ा है. इस संगठन का नाम हिजबुल्लाह है, जो इजरायल को अपना दुश्मन मानता है. आज इस संगठन के बारे में आपको बताते हैं...
जंग में उतरा हिजबुल्लाह
दरअसल हिजबुल्लाह भी हमास की ही तरह एक चरमपंथी संगठन है, जिसका लेबनान में कई इलाकों में राज चलता है. हमास के हमले के बाद हिजबुल्लाह ने भी इजरायल के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है. जिससे निपटने के लिए इजरायल की सेना को उतारा गया है. जो दोनों मोर्चों पर दुश्मन से लड़ने का काम कर रही है.
कौन है हिजबुल्लाह?
हिजबुल्लाह एक शिया आतंकी संगठन है, जो लेबनान में पिछले कई सालों से एक्टिव है. इस संगठन का उदय लेबनान में चले गृहयुद्ध के दौरान हुआ था. तभी से ये लगातार अपने मंसूबों को अंजाम देता आया है. कहा जाता है कि ईरान इस आतंकी संगठन को फंडिंग करता है और तमाम तरह के हथियार भी मुहैया कराता है. ये संगठन पिछले कई सालों से लेबनान में इजरायल के खिलाफ लगातार आग भड़काने में जुटा हुआ है. इस संगठन के लड़ाकों ने 2006 में भी इजरायल के खिलाफ कई दिनों तक युद्ध लड़ा था.
फिलहाल एक बार फिर हमास के अलावा हिजबुल्लाह भी इजरायल के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है, इसके लड़ाके भी लगातार इजरायल पर हमला कर रहे हैं. क्योंकि इजरायल ऐसे कई दुश्मनों से घिरा हुआ है, ऐसे में उसे अमेरिका जैसे देशों से मदद मिल रही है. इजरायल का कहना है कि वो हमास और बाकी दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देगा.