Israel Hamas War: इजरायल और चरमपंथी संगठन हमास के बीच पिछले कई हफ्तों से जंग जारी है. इजरायल का कहना है कि वो हमास को जड़ से उखाड़कर रहेगा और पूरी तरह से खत्म कर देगा. हमास ने सबसे पहले इस युद्ध की शुरुआत की थी, जब उसने इजरायल पर एक साथ 5 हजार से ज्यादा बमों की बरसात कर दी थी. अब हमास के अलावा गाजा में रहने वाले आम लोग भी इसका खामियाजा भुगत रहे हैं. अब तक 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें ज्यादातर गाजा के लोग हैं. इसी बीच इजरायल की सेना लोगों को भागने के लिए रोजाना वक्त देती है.
चार घंटे का मिलिट्री पॉज
दरअसल इजरायली सेना पर आरोप लग रहे हैं कि वो बच्चों और महिलाओं को भी मौत के घाट उतार रहे हैं. यानी किसी बिल्डिंग पर अगर हमला हो रहा है तो उसमें आम लोग भी मारे जा रहे हैं. इसके बाद इजरायल की तरफ से मिलिट्री पॉज का फैसला लिया गया. जिसमें गाजा के लोगों को भागने और सुरक्षित जगह तक पहुंचने के लिए रोज 4 घंटे का वक्त दिया जाएगा. अमेरिका की तरफ से ये जानकारी दी गई.
अमेरिका ने किया स्वागत
लोगों को उत्तरी गाजा से दक्षिणी गाजा की तरफ भागने के लिए ये वक्त दिया जा रहा है. जिन चार घंटों में आम नागरिक बाहर निकलेंगे और सुरक्षित जगहों तक जाएंगे, उनमें किसी भी तरह का कोई हमला नहीं किया जाएगा, साथ ही सेना भी कोई ऑपरेशन नहीं करेगी. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल के इस फैसले का स्वागत किया और कहा कि ये सही दिशा में उठाया गया एक कदम है.
अब अगर युद्ध को खत्म करने की बात करें तो इजरायल ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया है, उसने कहा है कि अगर पूरी दुनिया उसके खिलाफ हो जाए तब भी वो हमास को खत्म करके रहेगा. इस बार इजरायल हमास के पूरे नेटवर्क और उसकी सुरंगों को तबाह करना चाहता है. इसके लिए इजरायल की सेना चारों तरफ से गाजा में घुस चुकी है.
ये भी पढ़ें: सिगरेट पीने से हर साल दुनियाभर में कितने लोगों की होती है मौत? आंकड़े चौंका देंगे