Hamas Israel War: इजरायल और हमास के बीच एक बार फिर जंग छिड़ चुकी है. हमास ने चुपके से इजरायल पर घातक हमला कर दिया, जिसके बाद अब इजरायल हमास को पूरी तरह से खत्म करने पर तुला है. लगातार एयर स्ट्राइक्स हो रही हैं और आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं. इजरायल एक छोटा सा देश है, लेकिन इसकी ताकत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हर बार हुए हमले को ये पूरी तरह से विफल कर देता है. इजरायल की सेना और इसकी टेक्नोलॉजी दुनियाभर में मशहूर है. इजरायल हर तरफ से दुश्मनों से घिरा हुआ है, लेकिन आज तक उसका बाल भी बांका नहीं हो पाया. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इजरायल किन मुस्लिम देशों से घिरा हुआ है. 


इजरायल बनने के बाद से संघर्ष शुरू
इजरायल के बनने के साथ ही इसका संघर्ष भी शुरू हो गया था. मुस्लिम देशों ने इजरायल पर कब्जा करने और इसे नेस्तोनाबूत करने की पूरी कोशिश की, लेकिन कभी भी कामयाब नहीं हो पाए. इजरायल में दुनिया के सबसे ज्यादा यहूदी एक साथ रहते हैं, ये पूरा देश यहूदियों का ही है. इस छोटे से देश से खाड़ी के तमाम मुस्लिम देश चिढ़ते हैं. 


काफी ज्यादा ताकतवर है इजरायल
साल 1948 में इजरायल के बनने के साथ ही इसके करीब 8 पड़ोसी देशों ने मिलकर हमला कर दिया, लेकिन इजरायल की सेना के सामने टिक नहीं पाए. इस दौरान इजरायल ने फिलिस्तीनियों को पीछे धकेलने का काम किया. आज इजरायइल की खुफिया एजेंसी मोसाद दुनिया की सबसे ताकतवर एजेंसियों में से एक है. जो किसी भी ऑपरेशन को कहीं भी अंजाम दे सकती है. 


किन मुस्लिम देशों से घिरा है इजरायल
इजरायल एक यहूदियों का देश है और काफी छोटा भी है, इसके तमाम पड़ोसी देश मुस्लिम देश हैं. इनमें से ज्यादातर इजरायल के कट्टर दुश्मन हैं, जो कभी भी उस पर हमले के लिए तैयार रहते हैं. इजरायल करीब 13 मुस्लिम देशों से घिरा हुआ है. जिनमें मिस्र, इराक, अल्जीरिया, कुवैत, सीरिया, जॉर्डन, लेबनान, लीबिया, मोरक्को, सऊदी अरब, फिलिस्तीन, सूडान और ट्यूनीशिया जैसे देश शामिल हैं. इजरायल पर हमला करने वालों में से इनमें मिस्र, जॉर्डन, इराक, कुवैत, सीरिया, सऊदी अरब, सूडान और अल्जीरिया जैसे देश शामिल थे. 


ये भी पढ़ें - आपके फोन में जो अलर्ट आ रहा है... क्या आप जानते हैं अमेरिका में ऐसे अलर्ट कब आते हैं?