Israel Hamas War: इजरायल पर अचानक हुए हमले के बाद हमास की शामत आ चुकी है, इजरायल ने इस बार हमास को पूरी तरह से खत्म करने की कसम खा ली है. पिछले करीब 13 दिनों से ये जंग चल रही है, जिसमें 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस युद्ध में इजरायल अपनी पूरी ताकत के साथ वार कर रहा है. इसी बीच खबर आई है कि इजरायल ने अपने सबसे खतरनाक हथियार का इस्तेमाल भी करने जा रहा है. जिसे लेजर हथियार कहा जाता है. इससे पहले इजरायल पर व्हाइट फॉस्फोरस बम के इस्तेमाल का आरोप लगा था. आज हम जानते हैं कि ये आयरन लेजर वेपन क्या है और ये इतना क्यों खतरनाक है?


लेजर बीम हथियार का होगा इस्तेमाल
इजरायल खुद पर हुए हमले का बदला लेने के लिए अब हमास पर आग बरसा रहा है, हवा में उड़ती मिसाइलों से लेकर जमीनी हमले किए जा रहे हैं. हमास के आतंकियों को खत्म करने के लिए मिलिट्री ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. इसी के तहत लेजर बीम का इस्तेमाल भी शुरू होने जा रहा है. 


हवा में ही खत्म कर देगा मिसाइल और ड्रोन
किसी भी तरह के हमले से बचने के लिए एक खास तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है. इजरायल के पास भी कई एयर डिफेंस सिस्टम हैं. आयरन बीम भी ऐसा ही एक सिस्टम है. जिससे किसी भी हवाई हमले से निपटा जा सकता है. इजरायल लेजर बीम के जरिए मिसाइलों को हवा में ही खत्म कर सकता है. पहले बताया जा रहा था कि इसे 2025 तक लॉन्च किया जाएगा, लेकिन अब युद्ध को देखते हुए इसे पहले ही जंग के मैदान में उतारा जा रहा है. 


आयरन डोम से भी खतरनाक आयरन बीम
इस हथियार की झलक पिछले साल पूरी दुनिया को इजरायल ने दिखाई थी. इजरायल का आयरन बीम दुश्मन की तरफ से आने वाले किसी भी प्लेन, मोर्टार, मिसाइल या फिर बम को ढेर कर सकता है. ये सिर्फ एक सेकेंड में हमले को नाकाम कर सकता है. ये सिस्टम भी आयरन डोम की तरह है, लेकिन उससे काफी ज्यादा सस्ता है. आयरन डोम की एक मिसाइल की कीमत करीब 50 लाख रुपये है. ऐसे में इजरायल के लिए आयरन बीम एक बड़े और सस्ते हथियार के तौर पर सामने आया है. इसे आयरन डोम से भी ज्यादा खतरनाक हथियार बताया जा रहा है.


इस वेपन सिस्टम की खास बात ये है कि इसे हवा में किसी प्लेन से भी इस्तेमाल किया जा सकता है. यानी जमीन पर अगर किसी टारगेट को लेजर बीम से खत्म करना पड़ा तो ये आयरन बीम उसे दो सेकेंड में तबाह कर सकती है. कुल मिलाकर इजरायल ने अब अपने ब्रह्मास्त्र का इस्तेमाल करने का फैसला कर लिया है.  


ये भी पढ़ें - World's Hottest Chilli: ये है दुनिया की सबसे तीखी मिर्च, जिसका आधे से आधा टुकड़ा भी कर देगा हालत खराब