Aditya L1 : पिछले कुछ सालों में इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन (इसरो) ने अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक मिशनों को अंजाम दिया है. बीते साल इसरो ने चंद्रयान 3 की सफलतापूर्वक चंद्रमा पर लैंडिंग की थी. इसके साथ ही भारत चंद्रमा के साउथ पोल पर पहुंचने वाला पहला देश भी बना था. मिशन चंद्रयान के बाद इसरो ने अपने सोलर मिशन का भी ऐलान किया था. 2 सितंबर 2023 को इसरो ने इसे लॉन्च किया था. अब इस पर इसरो के चीफ एस सोमनाथ ने बड़ा खुलासा किया है. आइए जानते हैं आदित्य L1 के लिए एस सोमनाथ ने क्या जानकारी साझा की है.
6 जनवरी को L पांइट पर पहुंचेगा आदित्य L1
2 सितंबर को आदित्य एल1 मिशन को पीएसएलवी एक्सएल रॉकेट की मदद से लांच किया गया था. रॉकेट आदित्य L1 को पृथ्वी के लोअर अर्थ आर्बिट में छोड़ा गया था. हाल ही में इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन (इसरो) के चीफ एस सोमनाथ ने भारत के पहले सोलर मिशन आदित्य एल-1 को लेकर एक नई जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि आदित्य एल-1 अपनी डेस्टिनेशन लैरेंज पांइट पर अगले महीने पहुंच जाएगा. उन्होंने 6 जनवरी को आदित्य एल-1 की लैरेंज पांइट पर पहुंचने की बात कही है. बता दें कि आदित्य एल-1 जिस लैरेंज पांइट पर पहुंचना है. वह पृथ्वी से 1.5 मिलियन किलोमीटर की दूरी पर है.
क्या है लैरेंज पाइंट?
भारत का पहला सोलर मिशन अपनी सफलता की ओर बढ़ रहा है. अगले महीने 6 तारीख को यह अपनी डेस्टिनेशन लैरेंज पांइट पर पहुंच जाएगा. लेकिन क्या आपको पता है क्या लैरेंज पांइट. लैरेंज पॉइंट अंतरिक्ष में वह जगह होती है. जहां पर पृथ्वी और सूरज की ग्रेविटी आपस में टकराती है. पृथ्वी और सूरज के बीच कुल पांच लैरेंज पॉइंट है. इसरो द्वारा भेजा गया आदित्य L1 पृथ्वी और सूरज के बीच के लैरेंज पॉइंट 1 जिसे L1 कहा जाता है वहां जाएगा.
यह भी पढ़ें : पहले चूमा फिर एक मां की तरह बंदर ने बिल्ली के बच्चे को सीने से लगा लिया..लोग बोले- अब तक का सबसे प्यारा वीडियो