एक किलोमीटर रेल लाइन बिछाने में खर्च होते हैं इतने करोड़ रुपये, यकीन नहीं कर पाएंगे आप
भारतीय रेलवे के जरिए हर दिन लाखों यात्री एक जगह से दूसरी जगह तक का सफर करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि रेलवे जिन पटरियों को बिछाता है, उसमें कितना खर्च आता है. जानिए जवाब.
![एक किलोमीटर रेल लाइन बिछाने में खर्च होते हैं इतने करोड़ रुपये, यकीन नहीं कर पाएंगे आप It costs so many crores of rupees to lay one kilometer of railway line know how much Indian Railways spends एक किलोमीटर रेल लाइन बिछाने में खर्च होते हैं इतने करोड़ रुपये, यकीन नहीं कर पाएंगे आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/bea7b076db39b8186c094a0122e2f2fc1738134324417906_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. भारतीय रेल के जरिए हर दिन लाखों यात्री एक जगह दूसरी जगह ट्रेन यात्रा करते हैं. देश में रेलवे सबसे अधिक कर्मचारियों वाला विभाग भी है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि एक किलोमीटर रेल लाइन बिछाने में कितने करोड़ रुपये का खर्च आता है? आपने अपने मन जो जवाब सोचा होगा, लागत उससे कहीं ज्यादा आती है. आज हम आपको बताएंगे कि रेल लाइन बिछाने में कितना खर्च आता है.
भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे के जरिए आज के वक्त आप देश के अधिकांश हिस्सों तक पहुंच सकते हैं. रेलवे लगातार अपना विस्तार कर रहा है. जानकारी के मुताबिक रेलवे एक दिन में करीब 13 हजार ट्रेनों का संचालन करता है. इन ट्रेनों के जरिए हर लाखों यात्री एक जगह से दूसरी जगह तक की दूरी पूरी करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि रेल लाइन बिछाने पर रेलवे का कितना लागत लगता है. आज हम आपको इसका जवाब देंगे.
भारतीय रेलवे का ट्रैक
बता दें कि भारत में रेलवे लाइनों की लंबाई 1,26,366 किलोमीटर है. इसमें रनिंग ट्रैक की लंबाई 99,235 किलोमीटर है. वहीं, यार्ड और साइडिंग जैसी चीज़ें मिलाकर कुल मार्ग 1,26,366 किलोमीटर है. वहीं भारत में रेलवे को भारत की लाइफ़लाइन कहा जाता है. बता दें कि भारत में रेलवे स्टेशनों की संख्या 8,800 से ज़्यादा है. वहीं सिर्फ उत्तर-प्रदेश में रेल नेटवर्क की लंबाई 9,077.45 किलोमीटर है.
रेल ट्रैक बिछाने में कितना आता है खर्च?
भारत में रेलवे लगातार अपना विस्तार कर रहा है. अभी हाल ही में भारतीय रेलवे ने जम्मू से कश्मीर को रेल मार्ग के जरिए जोड़ा है. जिसके बाद अब आसानी से कोई भी यात्री ट्रेन के जरिए कश्मीर तक का सफर कर सकता है. अब आप सोच रहे होंगे कि रेलवे जो लाइन बिछा रहा है, उसका खर्च कितना आता होगा? बता दें कि भारत में रेलवे लाइन बिछाने का खर्च करोड़ों में आता है, लेकिन ये जगह मुताबिक बढ़ता और घटता भी है. बता दें कि भारत में जो रेल के लिए पटरियां बिछाई जा रही हैं, उसे मैदानी इलाके में एक किलोमीटर तक बिछाने में लगभग 10 से 12 करोड़ का खर्च आता है. वहीं पहाड़ी इलाकों में रेलवे की पटरियां बिछाने का खर्च मैदानी इलाकों से ज्यादा आता है. वहीं हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए 1 किलोमीटर लंबी पटरी बिछाने पर 100 से 140 करोड़ का खर्च आता है.
ये भी पढ़ें:अपनी कार या फिर घर पर नहीं लगा सकते हैं ये राष्ट्रीय प्रतीक, लाखों का जुर्माना और हो सकती है जेल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)