विदेश जाना हर व्यक्ति की चाहत होती है. कोई घूमने के लिए विदेश जाता है तो कोई पढ़ाई के लिए. वहीं कुछ लोग अच्छी नौकरी के लिए भी विदेश जाते हैं. भारत में ऐसे कई परिवार है जिनके सदस्य आज विदेश में रहते हैं और अच्छा पैसा कमाते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गांव की कहानी बताने जा रहे हैं जहां के हर परिवार में एक एनआरआई रहता है. यही नहीं इस गांव को देश का सबसे अमीर गांव भी कहा जाता है.  यहां रहने वाले लोगों की अमीरी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस गांव में 11 बैंको की शाखाएं भी हैं.


कहां है ये गांव


ये गांव है गुजरात के आणंद जिले में है. इस गांव का नाम है धर्मज गांव, धर्मज गांव में आप जैसे ही जाएंगे आपको हर तरफ बड़ी-बड़ी कोठियां और चौड़ी पक्की सड़कें दिखाई देंगी. ईटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस गांव की एक खास बात ये भी है कि यहां आपको कहीं भी कूड़ा करकट देखने को नहीं मिलेगा. इस गांव की संपन्नता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यहां की 50 बीघा जमीन पर सिर्फ घांस उगाई जाती है, जिसका इस्तेमाल गांव के जानवरों का पेट भरने के लिए किया जाता है. ये गांव इतना विकसित है कि यहां अंडर ग्राउंड ड्रेनेज की सुविधा है और यहां बने बैंक की बात करें तो इस गांव में साल 1959 में देना बैंक की पहली शाखा खोली गई थी.


गांव के इतने परिवार रहते हैं विदेश में


इस गांव में फिलहाल 2770 परिवार रहते हैं और गांव की कुल आबादी लगभग 11,333 है. जबकि अगर यहां के लोगों के विदेश में रहने की बात करें तो यहां के लगभग 1700 परिवार ब्रिटेन में रहते हैं, वहीं 800 परिवार अमेरिका में और लगभग 300 परिवार कनाडा में रहते  हैं. जबकि 150 के आस पास परिवार ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में रहता है. 


ये भी पढ़ें: क्या सही में गोवा में बियर पानी के भाव मिलती है? पढ़िए वहां के रेट में क्या है फर्क?