इन्हें माना जाता है दुनिया का सबसे भ्रष्ट देश, जानिए क्या है भारत का स्थान?
किसी भी देश में भ्रष्टाचार उसके पतन का कारण बन सकता है. जिससे जनता में सरकार केे प्रति भी असंतोष होता है. तो चलिए जानते हैं दुनिया में भ्रष्ट देशों में किस देश को कौनसा स्थान मिला है.
![इन्हें माना जाता है दुनिया का सबसे भ्रष्ट देश, जानिए क्या है भारत का स्थान? It is considered to be the most corrupt country in the world know what is India's position इन्हें माना जाता है दुनिया का सबसे भ्रष्ट देश, जानिए क्या है भारत का स्थान?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/14/e38d214cd91fa55a85b480862d536be01710399062598742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भ्रष्टाचार किसी भी देश की जनता की जिंदगी बेेहद परेशानी भरी बना सकता है. जिससे उस देश की जनता में भी असंतोष पैदा होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसेे भ्रष्ट देश कौनसा हैै और किन देशों के नाम सबसे भ्रष्ट देशों में टॉप में आते हैं. यदि नहीं तो चलिए आज जान लेते हैं. साथ ही ये भी जानेंगे कि भारत का इस लिस्ट में कौनसा स्थान है.
दुनिया में सबसे भ्रष्ट है ये देश
ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल सबसे ज्यादा भ्रष्ट देशों की लिस्ट जारी करता है. जिसमें दुनिया के 180 देशों का आंकलन किया जाता है. इस साल जारी की गई इसी रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया का सबसेे भ्रष्ट देश सोमालिया है. रिपोर्ट केे मुताबिक दुनिया में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार सोमालिया में होता है. वहीं लिस्ट में दूसरा स्थान वेनेजुएला को मिला है. वहीं तीसरेे नंबर पर सीरिया, चौथे पर दक्षिण सूडान और पांचवे पर यमन का नाम आता है. बता दें कि ये सभी देश काफी लंबे समय सेे सशस्त्र संघर्षों से प्रभावित हैं.
भारत को मिला कौनसा स्थान?
ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, भारत को इस लिस्ट में 93वां स्थान मिला है. सीपीआई मार्किंग में भारत को 100 में से 39 नंबर मिले हैं. जहां 2022 में भारत इस लिस्ट में 85वें नंबर पर था, वहींं अब गिरकर ये 93वें नंबर पर पहुंंच गया है. यानी साफ शब्दों में कहें तो 87 देशों में भारत से ज्यादा भ्रष्टाचार है तो वहीं 92 देशों से ज्यादा भ्रष्टाचार भारत में है.
इस देश में दुनिया में सबसे कम भ्रष्टाचार
इस रिपोर्ट केे अनुसार, दुनिया में सबसेे भ्रष्ट देश डेनमार्क है. लगातार 6 सालों से डेनमार्क इस लिस्ट में इस स्थान पर अपनी जगह बनाए हुए है. रिपोर्ट की मानें तो भारत केे पड़ोसी देश चीन में भारत से कम तो वहीं पाकिस्तान में भारत से ज्यादा भ्रष्टाचार है. हर साल जारी की जाने वाले इस रिपोर्ट से ये पता चलता है कि पिछले साल के मुकाबले देश में भ्रष्टाचार के मामले में कोई सुधार हुआ है या गिरावट आई है.
यह भी पढ़ें: कितना पढ़ा लिखा था भारत पर 49 साल तक राज करने वाला मुगल बादशाह औरंगजेब?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)