दुनिया के इस देश का वीजा मिलना है सबसे मुश्किल, एक साल तक करना पड़ सकता है इंतजार
अगर आप चेन्नई में रहते हैं और अमेरिका जाना चाहते हैं तो आपके वीजा इंटरव्यू के लिए 486 दिनों का इंतजार करना पड़ेगा, यानी एक साल से ज्यादा समय का.
![दुनिया के इस देश का वीजा मिलना है सबसे मुश्किल, एक साल तक करना पड़ सकता है इंतजार It is most difficult to get America visa know how much time it takes दुनिया के इस देश का वीजा मिलना है सबसे मुश्किल, एक साल तक करना पड़ सकता है इंतजार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/28/b94d5617e720c39f396e67d2ea9e8c971695905221621617_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दुनिया में सुपर पावर की हैसियत रखने वाला देश अमेरिका उन भारतीयों के लिए पहली पसंद रहता है जो विदेश में पढ़ाई या नौकरी करने की इच्छा रखते हैं. हालांकि, वहां का वीजा मिलना इतना आसान है नहीं, जितना आपको लगता होगा. दरअसल, अमेरिका जाने वालों की लाइन इतनी ज्यादा लंबी की है कि वीजा इंटरव्यू अप्वाइंटमेंट मिलने में ही महीनों का समय लग जाता है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इतना टाइम लग क्यों रहा है.
कितना लगता है टाइम?
यूएस स्टेट डिपार्टमेंट की वेबसाइट के अनुसार, अगर आप चेन्नई में रहते हैं और अमेरिका जाना चाहते हैं तो आपके वीजा इंटरव्यू के लिए आपको 486 दिनों का इंतजार करना पड़ेगा यानी एक साल से ज्यादा समय का. वहीं अगर आप हैदराबाद में रहते हैं और अमेरिका जाना चाहते हैं तो आपको 441 दिनों का इंतजार करना पड़ेगा ये भी एक साल से ज्यादा का समय है. वहीं अगर आप मुंबई में रहते हैं तो आपको अपने वीजा इंटरव्यू के लिए 571 दिनों का इंतजार करना होगा. जबकि, सबसे ज्यादा समय कोलकता में रहने वालों का लगता है. कोलकाता में रहने वालों को वीजा इंटरव्यू के लिए 607 दिन का समय लगता है.
किस वीजा के लिए लग रहा इतना टाइम
आपको बता दें, इतना समय जिस वीजा के लिए लग रहा है वो वीजा बी-1 और बी-2 है. बी-1 वीजा मतलब बिजनेस वीजा. यानि अगर आप अमेरिका में नौकरी करने या बिजनेस के काम से जा रहे हैं तो आपको बी-1 वीजा लेना पड़ता है. वहीं अगर आप अमेरिका घूमने जाना चाहते हैं तो आपको बी-2 वीजा लेना पड़ता है. इन दोनों ही वीजा के लिए आपको कम से कम एक साल का इंतजार तो करना ही होगा. कई बार ये समय बढ़ कर तीन साल तक भी पहुंच जाता है.
ये भी पढ़ें: Harvest Moon 2023: कल होगा साल का आखिरी सुपरमून, इस वजह से दुनिया भर के साइंटिस्ट की होगी नजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)