दुनिया में सबसे ज्यादा चलने वाली करंसी की जब भी बात होती है तो सभी के मन में डॉलर का खयाल आता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि डॉलर सबसे ज्यादा चलने वाली करंसी तो है लेकिन सबसे मजबूत करंसी की लिस्ट में इसका नाम 10वें स्थान पर है. वहीं क्या आप जानते हैं कि भारत की करंसी का स्थान दुनिया में किस नंंबर पर आता है. यदि नहीं तो चलिए जान लेते हैं.


कौनसी है दुनिया की सबसे मजबूत करंसी?
यदि सबसे मजबूत करंसी की बात करें तो फोर्ब्स की लिस्ट में सबसे पहला स्थान कुवैत के दिनार का आता है. एक कुवैैती दिनार की 270.23 भारतीय रुपयों के बराबर होता है. वहीं डॉलर में आंंका जाए तो एक दिनार 3 डॉलर के बराबर होता है. इसके बाद दूसरे नंबर पर आता है बहरीन दिनार, जो 220.4 भारतीय रुपयों के बराबर होता है और 2.65 डॉलर के बराबर. तीसरे नंबर पर आता है ओमानी रियाल. जो 215.84 भारतीय रुपयों के बराबर होता है और डॉलर में आंके तो एक रियाल 2.60 डॉलर के बराबर होता है. 


इस लिस्ट में चौथा स्थान जॉर्डनियन दिनार करेंसी का आता है. जो 117व.10 भारतीय रुपयों के बराबर और 1.141 डॉलर के बराबर होती है. वहीं पांचवे नंबर पर आता है जिब्राल्टर का पाउंड. जो 105 भारतीय रुपयों और 1.27 डॉलर के बराबर होता है. वहीं ब्रिटिश पाउंड छठे, सातवें पर केमैन आइलैंड डॉलर, आठवे पर स्विस फ्रैंक और नवे नंबर पर यूरो आता है. वहीं डॉलर का इस लिस्ट में 10वां स्थान है. फिलहाल एक अमेरिकी डॉलर की कीमत भारतीय रुपयों में 83.10 है.


भारतीय रुपए का क्या है स्थान
फोर्ब्स के अनुसार इस लिस्ट में भारतीय रुपया 15वें स्थान पर है. वहीं दुनिया की सबसे स्थिर मुद्रा की बात करें तो वो स्विडरलैंड और लिकटेंस्टिन की मुद्रा है. बता दें यदि मुद्रा में उतार चढ़ाव होता है तो रैंकिंंग में बदलाव भी हो सकता है.                                 


यह भी पढ़ें: राम नगरी में चलेगी सोलर बोट, जानें कैसे करेगी काम और कितने लोग कर सकेंगे सफर?