दुनिया के इन देशों में जरूरी होता है सेना में काम करना, जबरन कराई जाती है भर्ती
Mandatory Military Service For All: कई देशों में तो जबरन वहां के नागरिकों को वहां की सेवा में भर्ती करवाया जाता है. चलिए आपको बताते हैं इन सभी देशों के बारे में.

Mandatory Military Service For All: दुनिया में बहुत से देश हैं और उन देशों में से शायद ही ऐसी कोई देश हो जिनकी खुद की कोई आर्मी ना हो. लगभग हर एक देश की अपनी खुद की सेना है. किसी भी देश के नागरिक के लिए अपने देश की सेना में काम करना एक फख्र की बात होती है. भारत में भी बहुत से जवान भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
लेकिन आपको बता दें दुनिया के कुछ देश ऐसे हैं. जहां उसे देश के हर एक नागरिक को सेवा में काम करना जरूरी होता है इतना ही नहीं. कई देशों में तो जबरन वहां के नागरिकों को वहां की सेवा में भर्ती करवाया जाता है. चलिए आपको बताते हैं इन सभी देशों के बारे में.
इजराइल में सबको जरूरी सेना में काम
दुनिया में कई देश ऐसे हैं. जहां सभी नागरिकों सेना में भर्ती होना अनिवार्य है. इसे अनिवार्य सैन्य सेवा कहते हैं. जहां सभी नागरिकों को अपने देश की सेना में कानूनी तौर पर भर्ती होना पड़ता है. सामान्य तौर जिन देशों में जनसंख्या की कमी होती है. उन देशों में किया जाता है. इजराइल में कानून के मुताबिक पुरुषों को कुल 32 महीने सेना में सर्विस देनी होती है. तो वहीं महिलाओं को 24 महीने सर्विस करनी होती है. यह दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जहां महिलाओं के लिए भी सैन्य सेवा अनिवार्य है.
यह भी पढ़ें: शराब में ऐसा क्या होता है जिससे वो कई सालों तक नहीं होती है खराब, जान लें जवाब
दक्षिण कोरिया में भी मैंडेटरी
दक्षिण कोरिया में भी वहां के नागरिकों को आर्मी में अपनी सेवाएं देनी होती है. 18 से 21 महीनों तक वहां के नागरिकों को आर्मी में अपनी सेवाएं देनी होती हैं. हालांकि में मुख्यत: पुरुष ही होते हैं. लेकिन जो लोग ओलंपिक और एशियाई गेम्स पदक विजेता हैं या शारीरिक रूप से असक्षम हैंय उन्हें इसमें छूट दी जाती है.
ईरान में भी लागू
ईरान में भी अनिवार्य सैन्य सेवा लागू है. यहां भी 18 साल की उम्र से नागरिकों को आर्मी में भर्ती होना पड़ता है. लेकिन जो लोग पढ़ाई कर रहे हैं. वह आर्मी में अपनी सेवाएं देने के लिए थोड़ा वक्त ले सकते हैं. लेकिन उन्हें कम से कम 24 महीने तक सेना में सर्विस करनी ही होगी. यहां भी शारीरिक और मानसिक रूप से सक्षम लोगों को छूट मिलती है.
यह भी पढ़ें: क्या कंगना की तरह कुणाल कामरा को मिल सकती है Y कैटेगरी सिक्योरिटी? ये हैं नियम
इन देशों में भी मिलिट्री सर्विस मैंडेटरी
इसके अलावा बात की जाए तो उत्तर कोरिया में भी अनिवार्य सैन्य सेवा लागू है. तो मेक्सिको में भी वहां के नागरिकों को फौज में अपनी सेवा देना जरूरी है. सिंगापुर, स्विट्जरलैंड, थाईलैंड, तुर्की, संयुक्त अमीरात और नॉर्वे जैसे देशों में भी वहां के नागरिकों को अनिवार्य सैन्य सेवा करनी होती है.
यह भी पढ़ें: शादी के दिन दुल्हन को इस चीज से मारता है दूल्हा, एक नहीं कई बार होते हैं वार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
