इटली ने स्मोकिंग पर लगाए सख्त बैन, जानें किन देशों में धुआं उड़ाना पड़ सकता है भारी
Smoking Banned In Italy: अब इटली के मिलान में धुंआ उड़ाना लोगों को काफी महंगा पड़ सकता है. लेकिन आपको बता दें इटली ही ऐसा देश नहीं है. जहां स्मोकिंग को बैन किया गया है. इन देशों में भी है बैन.
Smoking Banned In Italy: स्मोकिंग करना सेहत के लिए काफी हानिकारक होता है. धूम्रपान से कैंसर होने का खतरा 20 गुना तक बढ़ जाता है. इस फेफड़े का कैंसर होता है. और इसीलिए डॉक्टर द्वारा लोगों को सिगरेट ना पीने की सलाह दी जाती है. यही वजह है कि कई देशों में स्मोकिंग पर प्रतिबंध भी है. हाल ही में इसमें एक और देश का नाम जुड़ गया है. इटली ने स्मोकिंग बैन हो गई है.
अब इटली के फैशन कैपिटल कहे जाने वाले मिलान में मिलान में धुंआ उड़ाना लोगों को काफी महंगा पड़ सकता है. यहां स्मोकिंग पर जुर्माना लगाया जाएग. लेकिन आपको बता दें इटली ही ऐसा देश नहीं है. जहां स्मोकिंग को बैन किया गया है. चलिए आपको बताते हैं कि किन देशों में स्मोकिंग पर बैन.
इटली में स्मोकिंग पर बैन
इटली बेहद खूबसूरत देश है. इटली दुनिया का वह देश है जिस देश की यूनेस्को में सबसे ज्यादा धरोहरें शामिल है. इटली की राजधानी तो रोम है. लेकिन इटली की फैशन कैपिटल कहा जाता है मिलान को. यह शहर फैशन के मामले में दुनिया में नंबर वन है. इस शहर में आपको अमूमन बहुत से लोग हाथों में सिगरेट पड़े हुए और बढ़िया डिजाइनर सूट पहने हुए घूमते दिख जाते थे.
यह भी पढ़ें: तालिबान को बनाने में पाकिस्तान ने क्यों की थी मदद, क्या है इस शब्द का असली मतलब?
लेकिन अब ऐसा कम देखने को मिलेगा क्योंकि इस शहर में अब आउटडोर स्मोकिंग पर बैन लगा दिया गया है. यह बैन नई साल से ही यानी 1 जनवरी 2025 से लागू हो गया है. अगर कोई मिलान में अब सिगरेट पीता है. तो उस पर 40 से 240 यूरो तक का जुर्माना ठोका जाएगा. यानी एक कश के लिए लोगों को 3558 से लेकर 21,353 भारतीय रुपये तक चुकाने पड़ जाएंगे.
यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर बम मिलने के बाद उसे सबसे पहले किस चीज में डाला जाता है? नहीं जानते होंगे आप
इन देशों में भी बैन है स्मोकिंग
इटली नहीं दुनिया के और भी ऐसे देश हैं. जहां पर स्मोकिंग बैन है. इन देशों में बात की जाए तो भारत का पड़ोसी देश भूटान भी इसमें शामिल है. साल 2024 में भूटान ने पब्लिक प्लेस पर स्मोकिंग को बैन कर दिया था. इसके अलावा कोलंबिया में साल 2009 में पब्लिक प्लेस और वर्क प्लेस पर स्मोकिंग बैन कर दी थी. कोस्टा रिका ने साल 2012 में स्मोकिंग बैन की थी. तो वहीं इसके अलावा मलेशिया में भी पब्लिक प्लेस जिनमें अस्पताल, हवाई अड्डे और सरकारी दफ्तर शामिल है. वहां स्मोकिंग बैन है. और ऐसा करने पर तकरीबन 2 लाख रुपये तक का जुर्माना और 2 साल तक की जेल भी है.
यह भी पढ़ें: लिपस्टिक बनाने में क्या वाकई होता है जानवरों के तेल का इस्तेमाल? जान लीजिए जवाब