दुनियाभर के अलग-अलग क्षेत्रों में भूकंप से धरती कांपती रहती है. आज यानी 20 अगस्त की सुबह जम्मू कश्मीर आए भूकंप के झटकों से धरती कई बार कांपी. रिक्टर स्केल पर भूकंप के पहले झटके की तीव्रता 4.9 मापी गई, जबकि दूसरा झटका 4.6 तीव्रता वाला था. भूंकप के पीछे की वजह टैक्टोनिक प्लेट्स होती हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि यदि ये प्लेट्स घूमना बंद कर दें तो क्या होगा? चलिए जान लेते हैं.


क्यों आता है भूकंप?


सबसे पहले ये जान लेते हैं कि आखिर भूकंप आता क्यों है? चो बता दें कि धरती के अंदर ऐसी 7 प्लेट्स मौजूद हैं, जो लगातार मूव करती रहती हैं. ऐसे में लगातार घूमते हुए ये प्लेट्स जहां सबसे ज्यादा टकराती हैं, वो जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है. बार-बार टकराने से इन प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं और जब इन पर ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं. ऐसे में पृथ्वी के नीचे मौजूद ऊर्जा बाहर आने का रास्ता ढूंढती हैं और इसी डिस्टर्बेंस के बाद धरती पर भूकंप आता है.


क्या होती हैं टैक्टोनिक प्लेट्स?


भूवैज्ञानिकों की मानें तो पृथ्वी का बाहरी आवरण बड़े-बड़े टुकड़ों से मिलकर बना होता है, जिसे टेक्टोनिक प्लेट कहा जाता है. ये प्लेट ठोस चट्टान का एक विशाल स्लैब होता है, जिन्हें लिथोस्फेरिक प्लेट भी कहा जाता है, ये प्लेटें आपस में एक साथ फिट होती हैं, लेकिन ये एक जगह पर ही स्थिर नहीं होतीं, बल्कि पृथ्वी के मैटल लेयर पर तैरती रहती हैं. मैटल पृथ्वी के क्रस्ट और कोर के बीच की लेयर होती है.


दरअसल टेक्टोनिक प्लेट पृथ्वी के स्थल मंडल का जरुरी हिस्सा होती हैं. धरती की चार परत इनर, आउटर, क्रस्ट और मैटल कोर है. इनमें सबसे ऊपरी परत क्रस्ट, मैटल कोर के साथ मिलकर लीथोस्फेयर बनाती हैं. वहीं लीथोस्फेयर 7 टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनती हैये प्लेट्स अलग-अलग दिशा में घूमती हैं और इनके आपस में टकराने से भूकंप आता है.


टैक्टोनिक प्लेट्स घूमना बंद कर दें तो क्या होगा?


यदि पृथ्वी की टेक्टोनिक प्लेटें हिलना बंद कर दें, तो मेंटल ठंडा और ठोस हो जाएगा, जिससे संवहन समाप्त हो जाएगा और प्लेटें हिलना बंद कर देंगी. इसमें अरबों साल लग सकते हैं, क्योंकि पृथ्वी बनने के बाद से ही ठंडी हो रही है. कुछ लोग कहते हैं कि यदि प्लेटों का हिलना बंद हो गया तो पृथ्वी भी बुध की तरह एक मृत ग्रह बन जाएगी. वहीं कुछ लोगों का अनुमान है कि ऐसा होता है तो ग्रह समतल हो जाएगा और आखिरकार सूर्य से टकरा जाएगा.


यह भी पढ़ें: हवा में उड़ते ही कैसे गायब हो जाते हैं इस तितली के पंख, क्या इसके पास कोई जादुई शक्ति है?