कुछ महीने पहले जापान का एक शख्स इसलिए चर्चा में था क्योंकि वह इंसान से कुत्ता बन गया था. दरअसल, जापान के टोको का मानना था कि वह भले ही इंसान है, लेकिन उसके भीतर कुत्ते की आत्मा है. यानी उसे कुत्ता बन कर रहना ज्यादा पसंद है.
इसके लिए उसने कई लाख रुपये खर्च कर के ना सिर्फ बॉर्डर कुली ब्रीड के कुत्ते का कॉस्टूम बनवाया, बल्कि उसे पहन कर कुत्ते जैसी जिंदगी भी जीनी शुरू कर दी. हालांकि, अब खबर आ रही है कि इस आदमी का कुत्ते से मन भर गया है और वो कोई दूसरा जानवर बनाना चाहता है.
कौन सा जानवर बनना चाहता है
जापान के लोकल न्यूजपेपर वानकोल ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि टोको अब कुत्ते की जगह कोई और जानवर बनना चाहते हैं. टोको ने इस न्यूजपेपर से कहा कि चार ऐसे जानवर हैं जिनका वेश वो धारण करना चाहते हैं. ये चार जानवर हैं पांडा, भालू, लोमड़ी और बिल्ली. इसके अलावा टोको ने कहा कि वह किसी और ब्रीड का कुत्ता भी बन सकते हैं. टोको कहते हैं कि अभी वह कुत्ता बन कर खुश हैं, लेकिन एक कुत्ता बन कर रहना काफी कठिन है. उन्होंने कहा कि कुत्ते और इंसान की बनावट और उनकी आदतें काफी अलग होती हैं, यही वजह है कि एक इंसान कुत्ता बन कर आसानी से नहीं जी सकता.
कुत्ता बनने में कितना खर्च हुआ था
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टोको ने कुत्ता बनने के लिए लगभग 12,500 पाउंड खर्च किए थे. भारतीय रुपये में ये 13 लाख रुपये होते हैं. टोको ने अपना कॉस्ट्यूम जापान की ही एक कंपनी जेपेट से डिजाइन किया था. आपको बता दें, जेपेट फिल्मों के लिए मूर्तियां और मॉडल तैयार करती है. टोको ने जब ये कदम उठाया था तो सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. इसके अलावा उन पर कई सारे मीम भी बने थे. हालांकि, बाद में उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिन पर लाखों करोड़ों व्यूज आए.
ये भी पढ़ें: Radiation: फोन में ये नंबर डायल करने से पता चलेगा फोन का रेडिएशन, इस नंबर से ज्यादा आए तो फोन बदल दें