भारत में अगर किसी व्यक्ति की उम्र 70 साल हो जाए तो वह बीमार हो कर बिस्तर पड़ जाता है. ज्यादातर घरों में इस उम्र के बुजुर्गों की देख-भाल के लिए कोई ना कोई रहता है. उन्हें अकेला नहीं छोड़ा जाता क्योंकि वह इस उम्र में अपना भी काम नहीं कर सकते. लेकिन दुनिया में एक ऐसा देश है जो इस उम्र के बुजुर्गों वाले एक गैंग G3S परेशान है. इस गैंग के ज्यादातर मेंबर 70 साल या उससे ज्यादा के हैं. चलिए अब आपको इस गैंग के बारे में विस्तार से बताते हैं.
क्या है G3S गैंग
जापान जहां के लोग बाकी दुनिया के मुकाबले ज्यादा जीते हैं यह बुजुर्गों का गैंग वहीं का है. इस गैंग में तीन मेंबर हैं. हिदेओ उमिनो (88 साल), हिदेमी मत्सुदा (70 साल) और केनिची वतनबे (69 साल). इन तीनों बुजुर्गों ने ऐसे-ऐसे कारनामे किए हैं कि आज पूरा जापान इनसे खौफ खाता है. हालांकि, अब तीनों बुजुर्ग जापान पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और इनके द्वारा किए गए सभी अपराधों की लिस्ट बना रही है.
शातिर अपराधी
बताया जाता है कि G3S गैंग के तोनीं सदस्य एक दूसरे से जेल में मिले थे. जेल में रहते हुए ही इन्होंने अपना गैंग बना लिया था और फिर बाहर आने के बाद एक साथ मिलकर अपराध करने लगे. हाल ही में उन्होंने जापानी द्वीप होक्काइजो की राजधानी साप्पोरो के एक घर में घुस कर चोरी कर ली. इस घर से उन्होंने 200 येन और लगभग 10 हजार येन की व्हिस्की की 3 बोतलें चुरा लीं. इसके अलावा उन्होंने जून में एक और घर में चोरी की थी. यहां से उन्होंने 10 लाख येन के गहने उड़ा दिए थे.
पुलिस ने कैसे पकड़ा
पुलिस को चोरियों से संबंधित कई शिकायतें मिल रही थीं. लेकिन इन्हें कौन कर रहा है इसका सुराग नहीं मिल रहा था. फिर एक दिन जिस घर में चोरी हुई, उसके पड़ोसी का फोन पुलिस स्टेशन में आया और उसने कुछ बुजुर्गों पर संदेह जताया. कुछ दिनों के जांच के बाद पुलिस ने सुबूतों के साथ इन तीनों बुजुर्गों को गिरफ्तार कर लिया.
बुजुर्गों द्वारा किए जाने वाले अपराध बढ़े
जापान की पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बीते कुछ वर्षों में बुजुर्गों द्वारा किए जा रहे अपराध के मामले बढ़े हैं. साल 1989 में जहां 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों द्वारा अपराध करने की दर 2.1 फीसदी थी. वह साल 2019 तक बढ़ कर 22 फीसदी हो गई है.
ये भी पढे़ं: APJ Abdul Kalam Death Anniversary: अब्दुल कलाम की देन हैं ये खतरनाक मिसाइल, जानें इनकी ताकत और रेंज