क्यों फेमस हैं जापान के लव होटल... जानिए यहां दूसरे होटलों से क्या अलग होता है?
जापान में ऐसे होटल्स टेंड्र में है.जो खास तौर पर कपल्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखकर बनाये गए है.ये'लव होटल'के नाम से मशहूर है.फिलहाल पूरे जापान में ऐसे 37,000 से ज्यादा होटल है.
Love Hotel : दुनिया के कई मशहूर होटल्स का नाम आपने सुना होगा. कई महंगे होटल्स में आप ठहरे भी होंगे और होटल की लग्जरी के आधार पर उनकी डिमांड भी होती है. लेकिन, इन दिनों जापान में लग्जरी की वजह से नहीं जबकि किसी और वजह से होटल ट्रेंड में है. आज हम जिन होटल्स की बात कर रहे हैं, उनका नाम है, लव होटल. ये खास तौर पर कपल्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखकर बनाये गए हैं.
तो आज जानते हैं कि लव होटल कैसे होते हैं और इसमें क्या खास होता है, जिस वजह से इनकी चर्चा की जा रही है. साथ ही जानते हैं कि आखिर इन होटल्स को क्यों कपल फ्रेंडली होटल माना जाता है...
क्या होते हैं लव होटल्स?
दरअसल, लव होटल्स कुछ देर के लिए बुक किए जाते हैं, जिसमें घंटे के आधार पर बुकिंग होती है. इन होटल्स में कमरे दिन के हिसाब से नहीं, बल्कि घंटे के हिसाब से बुक कर सकते हैं. इसमें एक रात रूकने का किराया काफी ज्यादा हो सकता है, क्योंकि होटल के रेट घंटे के हिसाब से तय होते हैं. यहां नार्मल फैमिली रुकने से कतराती है. बता दें कि इस तरह का पहला होटल 1968 ओसाका में बनाया गया था. फिलहाल, पूरे जापान में ऐसे 37,000 से ज्यादा होटल हैं.
यह ज्यादातर कपल्स की ओर से बुक किए जाते हैं और जब कपल्स को कुछ समय पार्टनर के साथ स्पेंड करना होता है तो वो इन होटलों में रुक जाते हैं. कपल्स बुकिंग होने की वजह से ही इन्हें लव होटल्स का नाम दिया गया है.
दूसरे होटल्स से क्यों हैं अलग?
जापान में कई ऐसे लव होटल्स भी हैं, जिनके रुम का इटीरिटर स्पेस और गुफाओं जैसी थीम पर बनाया गया है. लव होटल्स में प्राइवेसी बनी रहे, इसलिए इसमें खिड़कियां नही होती. वहीं, लव होटल्स दूसरों से अलग इसलिए है, क्योंकि यह ज्यादातर स्टेशन हाइवे के नजदीक और शहर के बाहरी एरिया में बने हुए हैं. कई होटल्स में जकूजी और मूड चेंज लाइटिंग फैसिलिटी भी दी जाती है.
जापान के अलावा कई अन्य देशों में हैं ऐसे होटल्स
जापान के अलावा साउथ कोरिया, थाइलैंड, सिंगापुर, ताइवान और हांगकांग में भी इस तरह के होटल्स फेमस हैं, इन्हें 'रोमांस होटल' (Romance Hotel) के नाम से भी जाने जाते हैं. रिर्पोट्स के मुताबिक, जापान में 37,000 लव होटल्स में हर साल 50 करोड़ लोग जाते है. यह जापान की आबादी का 2% है. कैप्सूल जैसे ये होटल जापान में मिल जाया करते हैं. ये इतने छोटे हैं कि साफ-सफाई और ठीक लाइटिंग से साथ यहां सोकर आराम से कुछ वक्त बिताया जा सकता है.
जापान का महल जैसा होटल
जापान का यह होटल आपको राजा जैसी जिंदगी गुजारने का मौका देगा. जापान के ओजू शहर में मौजूद ओजू इकलौता ऐसा होटल है जो दिखने में महल की तरह है. इसकी निर्माण शैली बेहद ही खूबसूरत और प्राचीन है.