दुनियाभर के अधिकांश इंसान अपने लंबे और स्वस्थ्य जीवन की कामना करते हैं. लेकिन आज के वक्त एवरेज उम्र पहले की तुलना में काफी घट चुकी है. आज हम आपको दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला के बारे में बताएंगे, जिनकी उम्र 116 साल है. जी हां, 116 साल में ये महिला अभी भी लोगों से अच्छे से बातचीत कर सकती हैं.
दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला
बता दें कि जापान की टोमिको इटूका दुनिया की सबसे अधिक उम्र की इंसान बन गई हैं. इटूका की उम्र 116 साल है और वो अभी स्वस्थ्य हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड स्पेन की 117 वर्षीय मारिया ब्रान्यास मोरेरा के नाम था, जिनका पिछले सोमवार को ही निधन हो गया था. गिनीज विश्व रिकॉर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक टोमिको इटूका ने 100 साल की उम्र पार करने के बाद भी अपनी एक खास हॉबी को जिंदा रखा है. इसके अलावा वो अपने दिनभर की रूटीन को फॉलो भी करती हैं.
इटूका का जन्म?
इटूका का जन्म 23 मई, 1908 को पश्चिमी जापान के आशिया शहर में हुआ था. अब सबसे बुजुर्ग महिला इटुका का जन्म ईयर जानकर आप समझ गए होंगे कि उस वक्त तक पहला विश्व युद्ध भी नहीं हुआ था. क्यों पहला विश्व युद्ध 1914 में शुरू हुआ था. हालांकि इटुका के जन्म ईयर के समय 1908 में ही राइट ब्रदर्स ने यूरोप और अमेरिका के बीच पहली सार्वजनिक उड़ान भरी थी.
शौक बड़ी चीज
आपने सोशल मीडिया पर कई बार ये लाइन पढ़ा होगा कि शौक बड़ी चीज होती है. ऐसे ही टोमिको इटूका को पहाड़ चढ़ने का सबसे ज्यादा शौक या हॉबी कह सकते हैं. उन्होंने अपने इस हॉबी को कभी उम्र के आड़े नहीं आने दिया है. जानकारी के मुताबिक 100 की उम्र पार करने के बाद भी इटूका पहाड़ चढ़ती थी. बता दें 70 की उम्र के बाद उन्होंने जापान के 3,067 मीटर ऊंचे ओनटेक पहाड़ पर दो बार चढ़ाई की थी. आपको सुनकर आश्चर्य होगा इस ऊंचाई पर चढ़ने के लिए उन्होंने साधारण जूतों का ही इस्तेमाल किया था.
इस उम्र में भी फिटनेस बरकरार
टोमिको इटूका अभी भी सक्रिय रहती हैं. उनकी फिटनेस का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि 100 की उम्र पार करने के बाद भी उन्होंने दो बार 33 मंदिरों की तीर्थ यात्रा की है. इस दौरान इटूका ने एक मंदिर की लंबी सीढ़ियां चढ़ी थी. बता दें कि इटूका से पहले सबसे उम्रदराज व्यक्ति का रिकॉर्ड रखने वाली मारिया ब्रान्यास मोरेरा निधन का अभी हाल ही में हुआ है, वो 117 साल और 168 दिन की थी.
ये भी पढ़ें: ताश के पत्तों से बनाया 54 मंजिल ऊंचा घर, गिनीज बुक में नाम दर्ज