सोचिए आप अकेले बेड पर सोने जाए और आपको अहसास हो कि आप अकेले नहीं बिल्ली के साथ सो रहे हैं. अब यह एक कंबल की वजह से संभव होने वाला है, जिसे ओढ़ने पर लगता है कि आप अकेले नहीं हैं और बिल्ली आपके साथ है. दरअसल, यह उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जो बिल्ली के साथ सोना या बिल्ली के साथ खेलना पसंद करते हैं. अगर बिल्ली आपकी भी पसंदीदा जानवर है तो ये कंबल आपको पसंद आने वाली है. 


ऐसे में जानते हैं कि आखिर इस कंबल में क्या खास है और क्यों यह बिल्ली एक कंबल का अहसास कराती है. साथ ही जानते हैं कि बिल्ली के साथ रहना किस तरह आपके स्वास्थ्य के लिए भी ठीक रहता है, इस वजह से यह सेहत के लिए हिसाब से भी बेहतर हो सकती है. 


बता दें कि यह कई रिपोर्ट्स में सामने आ चुका है कि बिल्ली पालना एक अच्छा स्ट्रेस बस्टर है. कहा जाता है कि अगर आप 10 मिनट तक बिल्ली के साथ रहते हैं या उसके साथ खेलते हैं तो बॉडी में स्ट्रेस हार्मोन कम होने लगते हैं, जिससे तनाव कम होता है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति बिल्ली पाल नहीं सकता है और बिल्ली के साथ होने का अनुभव करना चाहता है तो ये कंबल उन लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है. 


यह कंबल जापान की एक कंपनी ने बनाई है, जिसका नाम Nissen है. दरअसल, कंबल को बिल्ली के बालों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है और उनके फर की तरह ही इसे डिजाइन दी गई है. ऐसे में जब भी कोई इस कंबल को छुता है तो उसे बिल्ली के फर का अहसास होता है और इसके इस्तेमाल पर लगता है कि आप किसी बिल्ली के साथ हैं. बता दें कि यह कंपनी कपड़े और घरेलू सामान बनाने का काम करती है और अब इस कंबल से कंपनी चर्चा में है. 


कंपनी ने ये खास कंबल बनाने का फैसला उस वक्त किया, जब एक कर्मचारी और कैट लवर ने शिकायत की कि उसके अपार्टमेंट में नो कैट पॉलिसी है, यानी वहां बिल्ली नहीं रख सकते. इसके बाद ऐसे ही कई कैट लवर को ध्यान में रखते हुए इस प्रोजेक्ट पर काम किया गया. उस वक्त कंपनी को लगा कि इस तरह की समस्या कई और कैट लवर्स के सामने भी आ रही होगी. इसके बाद बिल्ली पाल रहे कर्मचारियों और बिल्लियों पर की गई रिसर्च के जरिए उनके बालों को ध्यान में रखते हुए इसे तैयार किया गया. इसे बनाते वक्त रशियन ब्लू और स्कोटिश फोल्ड ब्रीड की बिल्लियों को ध्यान में रखा गया था. अब इसे अलग अलग साइज में बनाया गया है और इसकी प्राइज भी ज्यादा नहीं बताई जा रही है. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि कंपनी इसकी बिक्री भारत में करेगी या नहीं. 


ये भी पढ़ें- ऐसा नहीं है कि अमेरिका में सिर्फ अमीर लोग ही रहते हैं, जानिए वहां कैसे हैं गरीबी के हाल