Real Name of JCB Machine: आपने देखा होगा कि कंस्ट्रक्शन साइट्स पर एक पीले रंग की मशीन से खुदाई या तोड़फोड़ जैसे काम किए जाते हैं. बड़ी से बड़ी खुदाई या तोड़फोड़ का काम ये मशीन कुछ ही मिनटों या घंटों में कर देती है. जब यह मशीन काम करती है तो आसपास के लोग रुक-रुककर इसको देखते हैं. ये मशीन इतनी पॉपुलर है कि एक बार ट्विटर पर इसे लेकर ‘JCB Ki Khudai’ ट्रेंड करने लगा था! इस मशीन की ये खासियत है कि इसे दोनों तरफ से ऑपरेट किया जाता जा सकता है.
चूंकि इस मशीन पर बड़े-बड़े अक्षरों में JCB लिखा होता है, इसलिए आमतौर पर लोग इसे JCB मशीन ही कहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस मशीन का असली नाम क्या होता है? अगर नहीं, तो पढ़िए इस आर्टिकल को और जानिए क्या है इसका असली नाम...
क्या है इस मशीन का सही नाम?
JBC तो इसे बनाने वाली कंपनी का नाम है. दरअसल, इस मशीन का नाम बैकहो लोडर (Backhoe Loader) है. बैकेहो लोडर को चलाने का तरीका काफी अलग होता है. एक ओर यह तोड़फोड़ और खुदाई जैसे काम करती हैं, वहीं दूसरी ओर किसी वाहन की तरह सड़क पर चल सकती है. खुदाई या तोड़फोड़ के काम के लिए इसे लीवर्स के माध्यम से हैंडल किया जाता है. इसमें ऊपर की तरफ एक केबिन बना होता है, जिसमें एक साइड स्टेयरिंग होता है, जबकि दूसरी तरफ क्रेन की तरह लीवर लगे होते हैं.
आगे वाला हिस्सा होता है 'लोडर'
इस मशीन के एक ओर बड़ा वाला हिस्सा लगा होता है जिसे लोडर कहते हैं. लोडर से सामान को उठाया जाता है. मान लीजिए, कहीं काफी मिट्टी पड़ी है तो उसे हटाने या किसी ट्रक या ट्रॉले में भरने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाएगा.
अलग-अलग पार्ट्स मिलकर बनाते हैं मशीन!
इसके अलावा दूसरी तरफ इसमें एक बकैट लगा होता है जो Backhoe से जुड़ा होता है और इससे ऑपरेट होता है. यह हिस्सा ज्यादातर खुदाई करने के काम आता है. वैसे यह एक तरह का ट्रैक्टर ही होता है, जिसमें प्रमुख तौर टैक्टर, लोडर और बैकहो आदि हिस्से शामिल होते है. इसके अलावा इसमें टायर के साथ ही स्टैब्लाइजर लैग्स भी होते हैं. इस प्रकार इन सभी अलग-अलग पार्ट्स से मिलकर यह एक मशीन बनती है.
JCB के कई तरह के प्रोडक्ट होते हैं, जिसमें अलग-अलग कामों के लिए Backhoe loaders, Compactors, Excavators, generators, Mini Excavators, Skid Steer Loaders आदि मशीनें शामिल हैं.
यह भी पढ़ें -