अगर आप से कहा जाए कि आप दुनिया के सबसे खतरनाक समुद्री लुटेरों के बारे में बताइए तो शायद आप एडवर्ड टीच जिन्हें दुनिया ब्लैक बियर्ड के नाम से जानती है, उसका नाम लें. लेकिन अगर हम कहें कि क्या आप दुनिया की सबसे बड़ी समुद्री लुटेरी के बारे में जानते हैं. तो शायद बहुत से लोग ना बता पाएं. चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको दुनिया की सबसे खतरनाक महिला समुद्री लुटेरी के बारे में बताते हैं.


कौन थी ये लुटेरी


हम जिस महिला लुटेरी की बात कर रहे हैं उसका नाम जेंग ये सो था. इस महिला लुटेरी से दक्षिण चीन सागर में प्रवेश करने वाला हर नाविक डरता था. कहा जाता है कि इस लुटेरी के दौर में बड़े-बड़े पुरुष लुटेरे इसके सामने घुटने टेकते थे. यहां तक कि जेंग ये सो को समुद्री लुटेरों की दुनिया की रानी कहा जाता था. वैसे तो पूरी दुनिया इन्हें जेंग ये सो के नाम से जानती थी, लेकिन इनका असली नाम शी येंग था.


छोटी उम्र में पकड़ लिया था ये रास्ता


जेंग ये सो के बारे में कहा जाता है कि उनके परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं था. यही वजह है कि जेंग ये सो ने छोटी उम्र में ही गलत रास्ते को चुन लिया. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, जेंग ये सो ने सबसे पहले वैश्या के पेशे को चुना. इसके बाद उनकी मुलाकात क्षेंग यी से हुई जो बहुत बड़े समुद्री लुटेरे थे. फिर यहीं से जेंग ये सो के समुद्री लुटेरी बनने का सफर शुरू हुआ.


शादी के बाद बनी सबसे बड़ी लुटेरी


जेंग ये सो जब 26 साल की हुईं तो उन्होंने झेंग यी से शादी कर ली. शादी के बाद जेंग ये सो का रुतबा समुद्री लुटेरों में बढ़ गया. इसके बाद वो कई अहम फैसलों में भी दखल देने लगीं. इन दोनों ने मिलकर दक्षिणी चीन सागर के सभी समुद्री लुटेरों को अपने साथ ले लिया. इसके बाद ये पति पत्नी दुनिया के सबसे खतरनाक और बड़े लुटेरे हो गए. कहा जाता है कि समुद्री लुटेरे झेंग यी से ज्यादा जेंय ये सो को मानने लगे थे, इसके पीछे कारण था जेंग ये सो का शातिर दिमाग. दरअसल, जेंग द्वारा बनाई गई रणनीतियां कमाल की होती थीं और इन्हीं रणनीतियों के चलते इस ग्रुप ने दशकों तक समुद्र पर राज किया.


ये भी पढ़ें: 12, 1 या फिर 2 बजे... कल कितने बजे से शुरू हो जाएंगी मेट्रो, बस की सेवाएं? इन बातों का रखना होगा ध्यान