जब आप इंटरनेट पर दुनिया के सबसे अमीर लोगों के बारे में सर्च करते हैं तो उनमें एलन मस्क, जेफ बेजोस, लैरी एलिसन, मार्क जकरबर्ग, वॉरेन बफे, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी जैसे लोगों का नाम आता है. हालांकि, अगर आप कैटगरी के आधार पर दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट निकालेंगे तो उसमें कुछ दूसरे नाम नज़र आएंगे.
जैसे दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं की बात करें तो उनमें पहले नंबर पर फ्रांसुआ बेटनकॉट मायज का नाम आएगा. वहीं अगर आप दुनिया के सबसे अमीर आदमी के बारे में सर्च करेंगे तो बर्नार्ड अरनॉल्ट का नाम आएगा. लेकिन क्या कभी आपने ये जानने की कोशिश की है कि दुनिया का सबसे अमीर ट्रांसजेंडर कौन है. चलिए आज आपको इस आर्टिकल में इसी के बारे में बताते हैं.
कौन है दुनिया का सबसे अमीर ट्रांसजेंडर
दुनिया के सबसे अमीर ट्रांसजेंडर की बात करें तो वो अमेरिका की जेनिफर प्रित्जकर हैं. सबसे बड़ी बात है कि जेनिफर प्रित्जकर बिजनेस में आने से पहले अमेरिकी सेना में बतौर लेफ्टिनेंट काम कर रहे थे. इन्होंने अमेरिकी सेना नें 25 साल तक सेवा दी है. इसके बाद आज वो तवानी एंटरप्राइजेज की सीईओ हैं. आज इनके पास इतना पैसा है कि आप सोच भी नहीं सकते.
कितने पैसे हैं इनके पास
टीओई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जेनिफर प्रित्जकर और उनके परिवार के पास इस समय लगभग 36.9 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. भारतीय रुपयों में अगर इसे कन्वर्ट करें तो ये करीब 3.06 लाख करोड़ है. हालांकि, अगर जेनिफर प्रित्जकर की पर्सनल नेटवर्थ की बात करें तो फोर्ब्स के अनुसार, आज इनके पास 17 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. जेनिफर प्रित्जकर के परिवार के पास हयात होटल, तंबाकू की कंपनियां, एयरलाइन कंपनी और भी कई तरह के व्यापार हैं. इसी के जरिए प्रित्जकर परिवार हर साल लाखों करोड़ की कमाई करता है.
ये भी पढ़ें: बुढ़िया के बाल में मौजूद होती है ये खास चीज, इसी की वजह से दो राज्यों ने लगा दिया बैन