आज कल हर जगह आपको अंग्रेजी टॉयलेट देखने को मिल जाएंगे. इंग्लिश कमोड के ठीक बगल में एक छोटा सा शॉवर जैसा कुछ होता है, जिसे लोग जेट स्प्रे कहते हैं. आपको बता दें, इसे जेट स्प्रे नहीं कहा जाता. अब आपको लग रहा होगा कि हम बचपन से इसे यही बोलते आए हैं, अगर इसका नाम गलत होता तो कोई बड़ा हमें जरूर टोक देता. दरअसल, आपके घर के बड़ों को भी नहीं पता है कि इसे जेट स्प्रे नहीं बल्कि कुछ और कहा जाता है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इस चीज को कहते क्या हैं?


क्या कहते हैं इसे


हमने अंग्रेजों के तौर तरीके तो अपना लिए, लेकिन वो किसी चीज को क्या कहते हैं वो नहीं सीख पाए. जिसे आप बचपन से जेट स्प्रे कहते आए हो उसे असलियत में हेल्थ फॉसेट (Health Faucet) कहा जाता है. ये बिल्कुल सच है. आप चाहें तो गूगल कर के इसके बारे में पढ़ सकते हैं. जेट स्प्रे और हेल्थ फॉसेट में बहुत ज्यादा अंतर होता है. सबसे बड़ा अंतर तो ये होता है कि हेल्थ फॉसेट को देसी और विदेशी दोनों कमोड के लिए लगाया जाता है.


जबकि जेट स्प्रे को सिर्फ अंग्रेजी टॉयलेट के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा हेल्थ फॉसेट का इस्तेमाल बाथरूम को साफ करने के लिए भी किया जाता है. दरअसल, इसकी पाइप थोड़ी लंबी होती है और इससे निकलने वाले पानी का फोर्स भी ज्यादा होता है. इसकी मदद से आप कमोड और बाथरूम को अच्छे से साफ कर सकते हैं. अब चलिए आपको बताते हैं कि आखिर जेट स्प्रे किसे कहते हैं.


जेट स्प्रे क्या होता है


दरअसल, जेट स्प्रे उस चीज को कहते हैं जो आपके इंग्लिश कमोड के सीट से चिपकी होती है. इसी चीज से पानी की पतली धार निकलती है. ये धार आपके शौच के स्थान को साफ करती है. इसलिए आगे से जब आप कभी इंग्लिश टॉयलेट इस्तेमाल करने जाएं तो ये ख्याल रखें कि जिस चीज को आप जेट स्प्रे बोल रहे हैं आखिर असलियत में उसका नाम क्या है. 


ये भी पढ़ें: Jio World Centre: अंदर से कैसा है जियो वर्ल्ड सेंटर, जहां होगी अनंत अंबानी और राधिका की शादी?