Joe Biden President Suits: जो बाइडेन भारत जी-20 शिखर सम्मेलन 2023 में शामिल होने के लिए आ चुके हैं. उनके लिए खास इंतजाम किया गया है. जिस होटेल में वह ठहरेंगे, वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है. प्रसीडेंट बाइडेन इस दौरे के साथ ही 8वें ऐसे राष्ट्रपति हो जाएंगे, जिसने भारत की यात्रा की हो. उनसे पहले ट्रंप और बराक ओबामा भी भारत की यात्रा कर चुके हैं. उनके दौरे के साथ ही उनसे जुड़ी चीजों पर सोशल मीडिया पर बात होनी शुरू हो गई है. वह किसी भी देश की यात्रा पर जिस खास सूट को पहनते हैं, उसे उनके पसंदीदा टेलर से तैयार कराया जाता है. आज की स्टोरी में उनके सूट से जुड़ी खास जानकारी आपके साथ शेयर करने जा रहा हूं. आइए जानते हैं. 


इस खास टेलर से सिलवाते हैं बाइडेन अपना सूट


एक अंग्रेजी वेबसाइट यूनिवर्सिटी ऑफ फैशन के मुताबिक, राष्ट्रपति बाइडेन ज्यादातर अपने सूट विलमिंगटन, डेलावेयर में अपने स्थानीय दर्जी की दुकान से तैयार कराते हैं. जो करीब तीन हजार डॉलर यानि करीब ढाई लाख रुपये का पड़ता है. इतने में तो भारत से लंदन आने-जाने का खर्च निकल जाएगा. पैट्रिक हेनरी, जिन्हें एलए डिजाइनर/टेलर 'फ्रेश' के नाम से जाना जाता है. उनके अनुसार, राष्ट्रपति बाइडेन के कपड़े उन्हें अधिक युवा दिखने में मदद करता है. वह कपड़े सिलवाते वक्त इसका ध्यान रखते हैं कि वह अधिक आरामदायक हो. अंग्रेजी वेबसाइट नॉर्थ जर्सी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिस टेलर से प्रेसीडेंट अपना सूट सिलवाते हैं, अगर वहां से कोई आम ग्राहक सूट खरीदता है तो उसे 1 हजार डॉलर में एक सूट आसानी से मिल जाता है.


राष्ट्रपति के शपथ लेते वक्त पहनी थी खास सूट


जब राष्ट्रपति जो बाइडेन ने संयुक्त राज्य अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनने की शपथ ली थी, तब उन्होंने अमेरिकी डिजाइनर राल्फ लॉरेन का सूट, टाई, कोट और मास्क पहना था. जिस तरह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी रोडम क्लिंटन और पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा द्वारा पहने गए बैंगनी रंग के ड्रेस एकता के आह्वान का प्रतिनिधित्व करते थे, उसी तरह बिडेन का सूट सिंबॉलिजम से समृद्ध था.


ये भी पढ़ें: Joe Biden Shoes: किसी मॉडल से कम नहीं है जो बाइडेन के जूते का सेलेक्शन, इनके फैशन पर होती है इंडस्ट्री की नजर